12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजाब में कांग्रेस का वादा : 8 एलपीजी सिलेंडर फ्री, 1 लाख सरकारी नौकरी और महिलाओं को हर महीने 1100 रुपये

सिद्धू ने कहा कि पार्टी का 13 सूत्री एजेंडा गुरु नानक देव के दर्शन पर आधारित है और यह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दृष्टिकोण को भी दर्शाता है. सिद्धू ने वादा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में लौटती है, तो मुख्यमंत्री जिस पहली फाइल पर दस्तखत करेंगे, वह एक लाख नौकरियां देने की होगी.

चंडीगढ़ : पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान से ठीक पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसमें पार्टी ने महिलाओं को हर महीने 1,100 रुपये का भुगतान, साल में आठ एलपीजी सिलेंडर फ्री और एक लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है. इसके साथ ही, कांग्रेस ने वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी, रेत खनन और शराब क्षेत्र में ‘माफिया राज’ की समाप्ति, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर दाल, तिलहन तथा मक्का की खरीद के अलावा मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का भी वादा किया. सिद्धू के साथ मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेस नेता सुनील जाखड़, हरीश चौधरी और राजीव शुक्ला भी मौजूद थे.

माफिया राज को खत्म करने का वादा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पार्टी सत्ता में लौटती है तो वे शराब और रेत खनन की बिक्री के लिए निगम बनाकर ‘माफिया राज’ को खत्म कर देंगे. सिद्धू ने अपनी पार्टी के 13 सूत्री एजेंडे पर कहा कि यह हमारा रोड मैप और एजेंडा है, जिसके जरिए हम पंजाब के लोगों के जीवन को बदल सकते हैं. उन्होंने ने कहा कि यह पंजाब के पुनरुत्थान का एक साधन है.

सबसे पहले 1 लाख सरकारी नौकरी

सिद्धू ने कहा कि पार्टी का 13 सूत्री एजेंडा गुरु नानक देव के दर्शन पर आधारित है और यह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दृष्टिकोण को भी दर्शाता है. सिद्धू ने वादा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में लौटती है, तो मुख्यमंत्री जिस पहली फाइल पर दस्तखत करेंगे, वह एक लाख नौकरियां देने की होगी. पार्टी के 13 सूत्री एजेंडे में सिद्धू के ‘पंजाब मॉडल’ और चन्नी के भी मुद्दे शामिल हैं.

रेत खनन और शराब बिक्री के लिए बनेगा निगम

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने राज्य में माफिया के खात्मे पर भी जोर देते हुए कहा कि यह शराब बिक्री और रेत खनन के लिए सरकारी निगम बनाकर हो सकता है. उन्होंने केबल टीवी क्षेत्र में एकाधिकार को तोड़ने की भी बात कही. पार्टी ने प्रति परिवार केबल टीवी शुल्क 400 रुपये से घटाकर 200 रुपये प्रति माह करने का वादा किया.

महिलाओं के लिए 1,100 रुपये प्रति माह, 8 सिलेंडर फ्री

घोषणापत्र में जरूरतमंद महिलाओं के लिए 1,100 रुपये प्रति माह और हर साल आठ मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया. सिद्धू ने कहा कि महिलाओं को अर्थव्यवस्था का भागीदार बनाना एक ऐतिहासिक निर्णय है. उन्होंने कहा कि हम गृहणियों को मजबूत करके अपने समाज को मजबूत कर रहे हैं.

छह महीने में गरीबों को पक्का मकान

पार्टी ने सरकार बनाने के छह महीने के भीतर गरीबों को ‘पक्का मकान’ देने का भी वादा किया. यह मुद्दा पहले चन्नी ने उठाया था. कांग्रेस ने वृद्धावस्था पेंशन को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 3,100 रुपये प्रति माह करने का भी वादा किया. यह कहते हुए कि किसी ने कृषि क्षेत्र पर कोई ‘रोड मैप’ नहीं दिया है, सिद्धू ने घोषणापत्र में अन्य वादों का जिक्र करते हुए कहा कि हम न्यूनतम समर्थन मूल्य पर तिलहन, दाल और मक्का खरीदेंगे.

गरीब छात्रों को फ्री एजुकेशन

पार्टी ने सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सभी जरूरतमंद छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा का भी वादा किया, जबकि अनुसूचित जाति (एससी) के छात्रों को छात्रवृत्ति जारी रहेगी. सिद्धू ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में सभी के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी. साथ ही कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र पर खर्च बढ़ाया जाएगा. पार्टी ने पांचवीं कक्षा पास करने वाली जरूरतमंद लड़कियों के लिए 5,000 रुपये, कक्षा 10वीं पास करने वाली लड़कियों के लिए 10,000 रुपये और कक्षा 12वीं पास करने वाली लड़कियों के लिए 20,000 रुपये तथा एक कंप्यूटर देने का वादा किया.

मनरेगा दर में बढ़ोतरी

पार्टी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) के श्रमिकों के लिए मजदूरी 270 से बढ़ाकर 350 रुपये करने और कार्य दिवस को 100 से 150 दिनों तक बढ़ाने का भी वादा किया. सिद्धू ने स्टार्टअप के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश कोष बनाने और उनके लिए दो लाख रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज देने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य में क्लस्टर आधारित उद्योग विकसित किए जाएंगे.

Also Read: कांग्रेस ने हमेशा किसानों को धोखा दिया, अबोहर में बोले पीएम मोदी, अब NDA की सरकार चाहता है पंजाब
इंस्पेक्टर राज होगा खत्म

‘इंस्पेक्टर राज’ खत्म करने का वादा करने के अलावा सिद्धू ने कहा कि 170 सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा. सिद्धू के समर्थन में मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में लौटती है, तो वे एक टीम के रूप में सरकार चलाएंगे. चन्नी ने कहा कि हम सभी ईमानदार इरादे से पंजाब की सेवा करना चाहते हैं. मेरी पार्टी ने भले ही मुझे मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया हो, लेकिन यह टीम वर्क है और इसमें नवजोत सिंह सिद्धू की अहम भूमिका होगी…और सरकार पार्टी के हिसाब से चलेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel