14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

College Reopen: पश्चिम बंगाल में अभी नहीं खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय : पार्थ चटर्जी

college reopen, west bengal college opening latest news: पश्चिम बंगाल में फिलहाल कॉलेज और विश्वविद्यालय नहीं खुलेंगे. न्यू टाउन स्थित वेस्ट बंगाल हायर एजुकेशन काउंसिल दफ्तर में बुधवार को विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक के बाद शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि वाइस चांसलर्स से सुझाव लेने के बाद निर्णय लिया गया है कि कॉलेज एवं विश्वविद्यालय कैंपस तुरंत नहीं खोले जा सकते हैं. kolkata news, college-university reopen in bengal, bengal news

College Reopen, West Bengal College Opening Latest News: कोलकाता : पश्चिम बंगाल में फिलहाल कॉलेज और विश्वविद्यालय नहीं खुलेंगे. न्यू टाउन स्थित वेस्ट बंगाल हायर एजुकेशन काउंसिल दफ्तर में बुधवार को विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक के बाद शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि वाइस चांसलर्स से सुझाव लेने के बाद निर्णय लिया गया है कि कॉलेज एवं विश्वविद्यालय कैंपस तुरंत नहीं खोले जा सकते हैं.

रिसर्च स्कॉलर्स के लिए लेबोरेटरी खोली जा सकती है, लेकिन नियमित कक्षाएं नहीं ली जा सकती हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुलपतियों ने राय दी है कि यूजीसी ने सेमेस्टर परीक्षाएं मार्च में लेने की बात कही है. इसमें अब ज्यादा समय नहीं है. कक्षाएं व सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन व वर्चुअल मोड में ही होंगी.

उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल से बाहर के और विदेशों के भी काफी संख्या में छात्र यहां के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में पढ़ रहे हैं. ऐसे में अभी कॉलेज कैंपस या होस्टल खोलना ठीक नहीं होगा. इससे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर खतरा हो सकता है. कुछ संस्थान चुनाव के लिए भी लिये जायेंगे.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021 से पहले भाजपा और मतुआ समुदाय को झटका, अभी लागू नहीं होगा CAA

बैठक के बाद वेस्ट बंगाल वाइस चांसलर्स काउंसिल के एक प्रवक्ता ने बताया कि रिसर्च स्कॉलरों के लिए किसी तरह लेबोरेटरी प्रोटोकॉल मानते हुए खोली जा सकती हैं. कोविड का खतरा है, ऐसे में अभी कॉलेज कैंपस या होस्टल खोलना ठीक नहीं होगा. शैक्षणिक संस्थान 17 मार्च, 2020 से ही बंद हैं.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सरकार ने 12 फरवरी से नौवीं से बारहवीं कक्षा के लिए स्कूल खोले जाने की संभावना व्यक्त की थी. इसके लिए जरूरी सूचना व गाइडलाइन स्कूलों के लिए जारी की जायेगी. इस घोषणा के बाद कॉलेज-विश्वविद्यालयों के कैंपस खोलने को लेकर बुधवार को बैठक की गयी.

Also Read: Bengal School Reopen : बंगाल में 9वीं से 12वीं तक के लिए 12 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने की घोषणा
लैब्स खुलेंगे, कैंपस नहीं

बैठक में लगभग सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने हिस्सा लिया. एक वाइस चांसलर ने कहा कि प्रैक्टिकल क्लासेज करने वाले विद्यार्थियों का नुकसान हो रहा है. फाइनल सेमेस्टर के छात्रों को लैब अटैंड करना ही होगा. इसके बिना वे पढ़ाई पूरी नहीं कर पायेंगे. प्रत्येक बैच के लिए वैकल्पिक तरीके से लैब क्लासेज ली जा सकती हैं, लेकिन फिलहाल कैंपस खोलने पर सहमति नहीं दी गयी है.

Also Read: दिसंबर में भी नहीं खुलेंगे बंगाल में कॉलेज व यूनिवर्सिटी, शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी बोले- जनवरी में वाइस चांसलर्स के साथ फिर होगी समीक्षा

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें