7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cobrapost का दावा – Anil Ambani के ग्रुप ने किया 28,874 करोड़ रुपये का फ्रॉड, कंपनी बोली झूठ है ये आरोप

Anil Ambani: अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप पर फिर से बड़े आरोप लगे हैं. इन्वेस्टिगेटिव पोर्टल कोबरापोस्ट ने दावा किया है कि ग्रुप ने हजारों करोड़ रुपये का फाइनेंशियल घोटाला किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, जनता से जुटाया गया पैसा लोन और बॉन्ड्स के नाम पर बाहर की कंपनियों के जरिए घुमाया गया है. कहा जा रहा है कि ये रकम भारत से लेकर विदेशों तक कई शेल कंपनियों में ट्रांसफर हुई है. अब सबकी नजर इस पर है कि क्या ये सच में एक बड़ा फाइनेंशियल स्कैम है या फिर सिर्फ रिलायंस ग्रुप की छवि खराब करने की कोशिश?

Anil Ambani: अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप पर फिर से सवाल उठ रहे हैं. इन्वेस्टिगेटिव पोर्टल कोबरापोस्ट ने बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया है कि ग्रुप ने साल 2006 से अब तक हजारों करोड़ रुपये का फाइनेंशियल फ्रॉड किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह रकम सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी कई शेल और ऑफशोर कंपनियों के जरिए इधर-उधर की गई है. कोबरापोस्ट का कहना है कि इस पूरे खेल में जनता के पैसे का इस्तेमाल कर ग्रुप ने भारी मुनाफा कमाया है, जबकि अब वही कंपनियां कर्ज के बोझ तले डूबी हुई हैं.

कैसे हुआ फंड्स का डाइवर्जन?


इन्वेस्टिगेटिव पोर्टल कोबरापोस्ट ने गुरुवार को दावा किया कि अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप ने साल 2006 से अब तक करीब 41,921 करोड़ रुपये का फाइनेंशियल फ्रॉड किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रुप की कई कंपनियों जैसे रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस होम फाइनेंस, रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस और रिलायंस कॉर्पोरेट एडवाइजरी सर्विसेज से करीब 28,874 करोड़ रुपये का पैसा बैंक लोन, आईपीओ और बॉन्ड्स के जरिए जुटाकर प्रमोटर से जुड़ी कंपनियों में ट्रांसफर किया गया है.

विदेशों में कैसे घुमाया गया पैसा?


कोबरापोस्ट का कहना है कि लगभग 1.535 बिलियन डॉलर (13,047 करोड़ रुपये) की रकम को सिंगापुर, मॉरिशस, साइप्रस, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स, अमेरिका और यूके जैसे देशों में स्थित ऑफशोर कंपनियों के जरिए धोखाधड़ी से भारत में लाया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर की एक कंपनी एमर्जिंग मार्केट इन्वेस्टमेंट्स एंड ट्रेडिंग पीटीई (EMITS) ने एक रहस्यमयी संस्था नेक्सजेन कैपिटल से 750 मिलियन डॉलर लिए और बाद में वह रकम रिलायंस इनोवेंचर्स को भेजी गई, जो ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है.

ALSO READ: Gold silver rates today: सोने की चमक हुई फीकी चांदी के दाम भी गिरे, जानिए क्या है ताजा रेट

क्या हुआ जनता के पैसे का?


कोबरापोस्ट ने दावा किया कि ग्रुप ने कई पास-थ्रू और शेल कंपनियों के जरिए पैसा इधर-उधर किया है और बाद में उसे घाटे के रूप में दिखाकर मामला खत्म कर दिया गया. इसका नतीजा यह हुआ कि रिलायंस ग्रुप की छह मुख्य लिस्टेड कंपनियां भारी कर्ज और घाटे में चली गईं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस पूरे घोटाले से जनता की करीब 3.38 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है, जिसमें मार्केट वैल्यू और बकाया लोन शामिल हैं.

रिलायंस ग्रुप ने क्या कहा?


रिलायंस ग्रुप ने इन सभी आरोपों को “झूठा, पुराना और एजेंडा-चालित हमला” बताया है. कंपनी ने कहा कि ये जानकारी पहले से ही CBI, ED, SEBI जैसी एजेंसियां जांच चुकी हैं. उन्होंने कोबरापोस्ट को “डेड प्लेटफॉर्म” कहा और आरोप लगाया कि यह रिपोर्ट उनके शेयरों की कीमत गिराने और उनकी संपत्तियों को सस्ते में हड़पने की साजिश है. ग्रुप ने इसे प्रतिष्ठा खराब करने की कोशिश बताते हुए SEBI से शेयर ट्रेडिंग पैटर्न की जांच की मांग की है.

ALSO READ: ITR Audit Due Date: CBDT ने बढ़ाई ITR और ऑडिट रिपोर्ट की डेडलाइन, टैक्सपेयर को मिली राहत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel