Gold silver rates today: त्योहारों के बीच सोने-चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी थी. लेकिन इस हफ्ते की आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार को सोने की कीमतों ने एक बार फिर अपनी चमक खो बैठी है, जबकि चांदी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. घरेलू बाजार में 24 कैरेट सोना 10 ग्राम के लिए 1,21,470 रुपये पर आ गया है, जो पिछले दिन से 1,000 रुपये सस्ता है. वहीं, चांदी का भाव 2 लाख रुपये से लुढ़ककर 1.5 लाख रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है. जानिए क्या हैं इस गिरावट के पीछे की वजह और अलग-अलग शहरों में क्या चल रहे हैं ताजा रेट?
सोना क्यों हुआ सस्ता?
आज यानी शुक्रवार को भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. 24 कैरेट सोना अब 10 ग्राम के लिए 1,21,470 रुपये पर आ गया है, जो पिछले दिन के मुकाबले 1,000 रुपये कम है. इस हफ्ते सोने की कीमत करीब 2% गिर चुका है और लगातार दूसरे हफ्ते नुकसान की ओर बढ़ रही है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह गिरावट अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की ब्याज दरों को लेकर बनी अनिश्चितता की वजह से है. फेड चेयर जेरोम पॉवेल ने निवेशकों को चेतावनी दी है कि दिसंबर में रेट कट की उम्मीदें फिलहाल कम हैं, जिससे निवेशकों का रुख शेयर बाजार की ओर बढ़ गया है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या हालात हैं?
वैश्विक बाजार में हालांकि सोने की कीमतें 4,000 डॉलर प्रति औंस के ऊपर बनी हुई हैं. अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक बातचीत में सकारात्मक संकेतों के बाद निवेशकों के मन में थोड़ा भरोसा लौटा है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, विशेषज्ञों का मानना है कि अब सोने में हुई हालिया गिरावट थम सकती है और साल के अंत तक इसके कीमतों में स्थिरता लौटने की संभावना है.
ALSO READ: ITR Audit Due Date: CBDT ने बढ़ाई ITR और ऑडिट रिपोर्ट की डेडलाइन, टैक्सपेयर को मिली राहत
अलग-अलग शहरों में कितने के मिल रहा है सोना?
अगर शहरवार की बात करें तो चेन्नई में 24 कैरेट सोना 12,327 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद और पुणे में इसकी कीमत 12,147 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है. जयपुर और लखनऊ में यह 12,162 रुपये पर ट्रेड हो रहा है. वहीं नासिक में सोना सबसे सस्ता है, जहां यह 12,051 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
चांदी में भी भारी गिरावट क्यों?
सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. कुछ ही हफ्ते पहले 2 लाख रुपये प्रति किलो बिक रही चांदी अब 1.5 लाख रुपये प्रति किलो तक गिर गई है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त दर्ज की है और 0.4% ऊपर गई है. चेन्नई, हैदराबाद और केरल जैसे शहरों में चांदी की कीमत 1,64,900 रुपये प्रति किलो है, जबकि मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में यह 1,50,900 रुपये प्रति किलो पर बनी हुई है.
ALSO READ: FSSAI Bans ORS: एफएसएसएआई ने बैन किया ‘ओआरएस’ शब्द, जाने क्या है पूरा मामला
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

