26.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : निरसा में जुलूस के दौरान झड़प, पुलिस ने स्थिति किया नियंत्रित

इस संबंध में निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. कानून हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.

धनबाद : निरसा थाना क्षेत्र के अंसार मुहल्ला में सोमवार की शाम जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गयी. सूचना मिलते ही निरसा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने भीड़ से चार युवकों को निकला कर सुरक्षित थाना ले गयी. जुलूस में शामिल नौ बाइक को अंसार मुहल्ला में सुरक्षित रखा गया है. सूचना पाकर डीएसपी हेड क्वार्टर अमर कुमार पांडेय, दंडाधिकारी सह बीडीओ इंद्रलाल ओहदार, निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव के अलावा कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. प्रबुद्ध लोग मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं. स्थिति को नियंत्रित करने में मुखिया पति मनोज सिंह, पप्पू मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि संजय महतो, मनोज सिंह, बृहस्पति पासवान के अलावा हाजी अफरोज अहमद, मो हासिम, शमशाद खान, टिंकू अंसारी, साउद मियां आदि थे.

क्या है मामला

एक पक्ष का कहना है कि देर शाम जुलूस के साथ लोग अंसार मोहल्ला की ओर जा रहे थे. इसी दौरान मुहल्ले के अंदर गली में कुछ लोग आ गये. धार्मिक स्थल के समीप नारेबाजी करने लगे. इस पर लोगों ने मना किया. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि जुलूस को अंसार मुहल्ला में कुछ लोगों द्वारा रोका गया. जुलूस में शामिल लोगों से मारपीट की गयी. इससे तीन युवक जख्मी हो गये. घटना के बाद निरसा थाना में दोनों पक्षों के लोगों की भीड़ जुटी रही.

कानून हाथ में लेने वालों पर होगी कार्रवाई : थानेदार

इस संबंध में निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. कानून हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन और निरसा के पास एनएच को भू-धंसान का खतरा : डीजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें