10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से बारात जाने के लिए निकले युवक की संदिग्ध हालात में मौत, सड़क किनारे बाइक के साथ पड़ा था शव

पश्चिम चंपारण के लौरिया-बेतिया मुख्य मार्ग के ठाकुर टोला गैस गोदाम के समीप एक बारात जाने के लिए घर से निकले युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई है.

घर से बारात जाने के लिए बाइक से निकले लौरिया के कटैया फुलवरिया निवासी अनुज पांडेय (25) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. उसका शव शनिवार की देर शाम एनएच 727 लौरिया-बेतिया मुख्य मार्ग के ठाकुर टोला गैस गोदाम के समीप सड़क के किनारे पड़ी हुई थी. घटनास्थल के पास उसकी बाइक भी गिरी हुई थी. नतीजा लोगों का लगा कि अज्ञात वाहन की ठोकर से अनुज की मौत हुई होगी. हालांकि मामले में परिजन पूर्व की अदावत को लेकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

12 जून को होने वाली थी शादी 

फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. अनुज की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आगामी 12 जून को उसकी शादी होने वाली थी. बारात सिरिसिया के बड़हरवा में जाने वाली थी. नतीजा दोनों घरों में शादी की तैयारियां चल रही थी, लेकिन इस घटना के बाद से मातम पसर गया है.

भूमि विवाद में हत्या का आरोप

अनुज के पिता केदार पांडेय ने बताया कि शनिवार की शाम को गांव के ही दुर्गेश यादव उसके पुत्र अनुज को एक बारात में चलने के लिए ले गए. पिता ने पूर्व से चल रहे भूमि विवाद में अदावत को लेकर पांच लोगों पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों की माने तो अनुज जिस बाइक से बारात जा रहा था, उस पर एक और आदमी सवार थे.

आधार कार्ड से हुई पहचान 

घटनास्थल पर गिरे आधार कार्ड से उसकी पहचान अनुज के पड़ोसी पाशपत यादव के रूप में हुई है, जो फिलहाल कहीं इलाजरत बताया जा रहा है. हालांकि परिजनों का आरोप है कि जब ऐसी घटना हुई तो पाशपत ने पुलिस या उनको सूचना क्यों नहीं दी. ऐसे में उन्हें साजिश लग रहा है.

Also Read: Bihar Politics: जातिगत जनगणना को लेकर Twitter पर आमने सामने RJD और संजय जायसवाल
आठ मार्च को मां की हुई थी मौत 

बता दें कि अनुज अपने तीन बहन में इकलौता भाई थी और मोतिहारी के डेयरी गाड़ी पिकअप चलाता था. बीते आठ मार्च को उसकी मां की भी गंभीर बीमारी से मौत हो गई थी. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. पुलिस हर पहलू पर सूक्ष्मता से जांच कर रही है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें