23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Himachal Election 2022: हिमाचल में मतदान केंद्रों पर पहुंची केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 67 कंपनियां

Himachal Election 2022: केंद्र ने विधानसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 67 कंपनियां तैनात की हैं. जिनमें लगभग 6,700 जवान शामिल हैं.

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा बलों की टीम अलर्ट मोड में आ गई है. केंद्र ने विधानसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 67 कंपनियां तैनात की हैं. जिनमें लगभग 6,700 जवान शामिल हैं. इनमें सीआरपीएफ की 15 कंपनियां शामिल हैं.

सीमाओं पर चौकसी रखने का निर्देश

हिमाचल चुनाव विभाग के निर्देशों के बाद पुलिस मुख्यालय तैयारियों में जुट गया है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान हिमाचल प्रदेश में 26,344 पुलिस, होमगार्ड और सीआरपीएफ जवानों की ड्यूटियां लगाई गई थी. वहीं, हिमाचल चुनाव विभाग के अनुसार, इस बार के चुनाव के मद्देनजर हर पोलिंग स्टेशन में एक सीआरपीएफ , दो होमगार्ड, तीन से चार पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. इसके साथ ही हिमाचल के साथ लगती अन्य राज्यों की सीमाओं पर चौकसी रखने के लिए हिमाचल पुलिस के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया जाएगा.


12 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश में एक चरण में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, 8 दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे. हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 50,25,941 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 2017 के विधानसभा चुनाव में 459 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था, जिनमें 425 पुरुष व 34 महिलाएं शामिल थीं. वहीं, इस बार विधानसभा चुनाव में 338 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 319 पुरुष व 19 महिलाएं शामिल हैं. वृद्ध आश्रमों में रह रहे व कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों के लिए पांच निर्वाचन क्षेत्रों में सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.

मतदान केंद्रों में 32 हजार कर्मी देंगे ड्यूटी

सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव में करीब 32 हजार कर्मचारियों को शामिल किया जा रहा है. हर मतदान केंद्र पर एक पीठासीन अधिकारी के साथ तीन कर्मचारी होंगे. राज्य निर्वाचन विभाग ने प्रदेशभर में 7881 मतदान केंद्र बनाए हैं. शहरों में 646 और ग्रामीण क्षेत्रों में 7235 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निर्वाचन अधिकारियों को पोलिंग स्टेशन पर कर्मचारियों की ड्यूटी को लेकर दिशानिर्देश जारी किए जा चुके है.

Also Read: Himachal Election: चंबी में कांग्रेस पर गरजे PM मोदी, बोले-सरकार बदलने की परंपरा से हिमाचल को भारी नुकसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें