7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra: भाजपा के पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया ने अपनी जान को बताया खतरा, सरकार से की ये मांग

Agra News: बुधवार को भाजपा के पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से पूजा करने आगरा से बटेश्वर गए थे. लौटते समय थाना बसई अरेला क्षेत्र के आगरा बाह मार्ग पर गोवर्धन कोल्ड स्टोर के पास फॉर्च्यूनर और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई थी.

Agra News: भाजपा के पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर बड़े आरोप लगाए हैं. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने बताया कि थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत आगरा बाह मार्ग पर गोवर्धन कोल्ड स्टोर के पास उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी और ट्रैक्टर में भिड़ंत हुई थी. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि यह हमला राजनीतिक द्वेष के चलते कराया गया था. वहीं उन्होंने अधिकारियों से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग भी उठाई.

आपको बता दें बुधवार को भाजपा के पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से पूजा करने आगरा से बटेश्वर गए थे. लौटते समय थाना बसई अरेला क्षेत्र के आगरा बाह मार्ग पर गोवर्धन कोल्ड स्टोर के पास फॉर्च्यूनर और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई. दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं गाड़ी में बैठे पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया, चालक व ट्रैक्टर चालक इस हादसे में चोटिल हो गए. प्रभु दयाल कठेरिया का कहना है कि जिस तरीके से उनकी गाड़ी में टक्कर मारी है उससे साफ है कि उनकी जान लेने की कोशिश की गई थी. गनीमत रही या फिर भगवान शिव का आशीर्वाद रहा जिससे गाड़ी में सवार वह और उनका परिवार सलामत बच गया.

Also Read: काशी विश्वनाथ मंदिर की दीवार हो रही स्वर्णमंडित, 10 दिन में स्वर्णिम आभा से दमकने लगेगा बाबा का दरबार

प्रभु दयाल कठेरिया ने बताया कि 1997 में उनके साथ जो हादसा हुआ था उसने पूरे परिवार को हिला दिया था. उनके परिवार के 4 लोगों का अपहरण हुआ था और आज तक उनका पता नहीं चला. उस समय वह सांसद से और पार्लियामेंट हाउस में अपने परिवार को बचाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई. आज तक उन चारों लोगों का कोई पता नहीं है.

पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया ने बताया कि वह इस हादसे को लेकर किसी पर उंगली नहीं उठा रहे हैं. लेकिन सिर्फ सरकार और स्थानीय प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए. जिससे इस हादसे को क्यों अंजाम दिया गया, क्या कारण था इसका पता चल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें