9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणतंत्र दिवस के दिन बीरभूम पुलिस ने जब्त किया 615 किलो गांजा, पंजाब के 2 तस्कर समेत 4 गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर समूचे जिले में नाका चेकिंग अभियान चल रहा था. सघन जांच अभियान के दौरान सैंथिया थाना क्षेत्र के चार तला मोड़ के पास एक ट्रक को देख पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ. तलाशी लेने पर पता चला कि मणिपुर-दीमापुर इलाके से ट्रक पर लोड सामान के बीच में गांजे की खेप आ रही है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला में 74वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस नाका चेकिंग चला रही थी. इसी दौरान उसने करीब 80 लाख रुपये मूल्य का 615 किलोग्राम गांजा जब्त किया. पुलिस ने पंजाब के 2 तस्कर समेत कुल 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. बृहस्पतिवार शाम को प्रेस मीट करके बीरभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने यह जानकारी दी.

नाका चेकिंग के दौरान सैंथिया पुलिस को मिली सफलता

बीरभूम के एसपी ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर समूचे जिले में नाका चेकिंग अभियान चल रहा था. सघन जांच अभियान के दौरान सैंथिया थाना क्षेत्र के चार तला मोड़ के पास एक ट्रक को देख पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ. तलाशी लेने पर पता चला कि मणिपुर-दीमापुर इलाके से ट्रक पर लोड सामान के बीच में गांजे की खेप आ रही है. इसके बाद ट्रक को रोककर गांजा जब्त किया गया.

दो ट्रक चालक पंजाब के

पुलिस ने ट्रक चालक चंद्रदीप सिंह और गुरविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पंजाब के अमृतसर और गुरुग्राम के रहने वाले हैं. पकड़े गये दो अन्य लोगों के नाम असीकुल इस्लाम और ताजीमुद्दीन शेख हैं. असीकुल असम का रहने वाला है, जबकि ताजीमुद्दीन बीरभूम जिला निवासी है. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना थी कि भारी मात्रा में गांजा की तस्करी होने वाली है.

Also Read: बीरभूम के युवक को ओडिशा में चलती ट्रेन से फेंका बाहर, रेल पुलिस ने दो को हिरासत में लिया
पुलिस की 3 टीम को एसपी ने लगाया था काम पर

सूचना के आधार पर पुलिस ने 3 टीमों का गठन किया और उन्हें काम पर लगाया गया. मयूरेश्वर, सैंथिया, सिउड़ी थाना क्षेत्र के प्रभारी और डीएसपी की अगुवाई में टीम काम कर रही थी. आज सैंथिया थाना पुलिस की टीम ने चार तला मोड़ स्थित मयूरेश्वर आमदपुर सड़क मार्ग पर ट्रक से गांजे की खेप बरामद की. एसपी ने बताया की छह क्विंटल से अधिक गांजा जब्त किया गया है.

कल कोर्ट में पेश किये जायेंगे आरोपी

आरोपियों को शुक्रवार को सिउड़ी जिला अदालत में पेश किया जायेगा. इस कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा गांजा पंजाब समेत अन्य किन-किन राज्यों में भेजे जाते हैं, कहां-कहां से कौन-कौन लोग इसकी सप्लाई करते हैं, इसकी जांच पुलिस करेगी. इसके खरीदारों का भी पता लगाया जायेगा.

Also Read: West Bengal: बीरभूम में TMC के दो गुटों के बीच बमबारी, पानी पाइपलाइन बिछाने को लेकर हुआ विवाद

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel