22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएड : नौ जुलाई तक वेबसाइट पर जारी होगा प्रवेश पत्र

बीएड में नामांकन के लिए राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा (सीइटी बीएड 2020-21) बिहार में 160 केंद्रों पर 19 जुलाई को होगी. पटना में जरूरत के अनुसार, परीक्षा केंद्र की संख्या बढ़ने की संभावना है.

दरभंगा : बीएड में नामांकन के लिए राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा (सीइटी बीएड 2020-21) बिहार में 160 केंद्रों पर 19 जुलाई को होगी. पटना में जरूरत के अनुसार, परीक्षा केंद्र की संख्या बढ़ने की संभावना है. परीक्षा में सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन यूजीसी एवं सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार कराया जायेगा. एक बेंच पर एक ही छात्र के बैठने की व्यवस्था की जायेगी.

परीक्षार्थियों को केंद्र पर मास्क और ग्लब्स पहन कर परीक्षा आयोजन से 45 मिनट पहले पहुंच जाना होगा. परीक्षा में एक लाख 22 हजार 331 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. इसमें रेगुलर मोड के एक लाख 16 हजार 130, डिस्टेंस मोड के छह हजार 20 एवं शिक्षाशास्त्री के 181 परीक्षार्थी हैं. परीक्षार्थियों में 65,930 पुरुष और 56425 महिलाएं शामिल हैं.परीक्षार्थियों और केंद्रों की संख्या को देखते हुए परीक्षा दो शिफ्ट में ली जायेगी. पहला शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 व दूसरा शिफ्ट दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगा. यह निर्णय स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (लनामिवि) ने लिया है. परीक्षा की तिथि की स्वीकृति के लिए सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दे रखा गया है. अगले सप्ताह तक न्यायालय से तिथि की स्वीकृति मिलने की संभावना जतायी जा रही है. सुप्रीम कोर्ट से स्वीकृति मिलने के बाद परीक्षा शेड्यूल जारी किया जायेगा.

सीइटी बीएड के स्टेट नोडल ऑफिसर प्रो. अजीत कुमार सिंह के अनुसार, परीक्षा आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रत्येक विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी एवं परीक्षा केंद्राधीक्षक को पत्र भेज कर स्टूडेंट्स स्ट्रेंथ के साथ सहमति प्राप्त कर ली गयी है. परीक्षा आयोजन से 10 दिन पहले यानी नौ जुलाई तक प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा समाप्ति के दो दिन बाद आंसर की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. 30 दिनों के भीतर रिजल्ट का प्रकाशन हो जायेगा.

ओएमआर शीट पर होगी परीक्षा : प्रवेश परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. इसमें उत्तीर्णता के लिए सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत और आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों को 30 प्रतिशत अंक लाना होगा. प्रवेश परीक्षा 120 अंकों की होगी. प्रत्येक प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक-एक अंक का होगा. 15 अंक का प्रश्न जनरल इंग्लिश कंप्रीहेंशन, 15 अंक का जनरल हिंदी से, 25 अंक का लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग से, 40 अंक का जनरल अवेयरनेस और 25 अंक का टीचिंग लर्निंग एनवायरनमेंट इन स्कूल से प्रश्न पूछा जायेगा.इन शहरों मे होगी परीक्षानाम केंद्र की संख्या परीक्षार्थियों की संख्यापटना 42 42292मुजफ्फरपुर 21 14851गया 10 14233छपरा 07 4160आरा 09 7541पूर्णिया 14 5760मुंगेर 06 3441भागलपुर 17 8769मधेपुरा 09 7099दरभंगा 24 14189

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel