22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूट्यूबर एल्विश यादव के मामले में नोएडा पुलिस की हुई किरकिरी, अब 5 टीमें करेंगी जांच, जानें पूरा अपडेट

नोएडा पुलिस की किरकिरी उस वक्त अधिक हो गई जब राजस्थान की कोटा पुलिस ने एल्विश को वाहन चेकिंग में पकड़ लिया लेकिन नोएडा पुलिस ने वांछित होने से ही मना कर दिया. एल्विश पर मुकदमा दर्ज कर नोएडा पुलिस असमंजस में दिखाई दे रही है.

बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोप में नोएडा के कोतवाली सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज किया गया था. पीपुल फॉर एनिमल (पीएफए) संस्था की तरफ से एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद नोएडा पुलिस ने चार संपेरों समेत छह लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी, इसमें एल्विश यादव का भी नाम शामिल है. इस मामले में नोएडा पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर वाहवाही तो बटोर ली लेकिन नामजद एल्विश को हाथ भी नहीं लगा पा रही है. नोएडा पुलिस की किरकिरी उस वक्त अधिक हो गई जब राजस्थान की कोटा पुलिस ने एल्विश को वाहन चेकिंग में पकड़ लिया लेकिन नोएडा पुलिस ने वांछित होने से ही मना कर दिया. एल्विश पर मुकदमा दर्ज कर नोएडा पुलिस असमंजस में दिखाई दे रही है. केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस एल्विश को न तो वांछित बता रही है और न ही उसे पूछताछ के लिए बुला रही है. वहीं, नोएडा के सेक्टर-49 में थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है.

नोएडा पुलिस की पांच टीमें लगीं जांच में

इस मामले में फिलहाल साक्ष्य जुटाने की बात कहकर जांच आगे बढ़ाने की बात कही जा रही है. वहीं इस मामले से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पांच टीमों में से तीन को अलग-अलग शहरों में भेजा गया है. एक टीम मुंबई भेजी गई है, जबकि दो टीम एल्विश की संलिप्तता की जांच के लिए दिल्ली और हरियाणा गए हैं. अधिकारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर कहा कि एल्विश और गिरफ्तार आरोपियों के बीच हुई फोन पर बातचीत की रिकॉर्ड और सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की जा रही है. हमने गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और उनके कॉल रिकॉर्ड और यूट्यूबर एल्विश के बीच कनेक्शन की जांच कर रहे हैं. एक टीम एल्विश के सोशल मीडिया पोस्ट और वीडियो को भी खंगाल रही है. अधिकारी ने आगे कहा कि न तो एल्विश ने और न ही उनकी टीम के किसी भी व्यक्ति ने अब तक हमसे संपर्क किया है.

Also Read: UP News: काशी के मशहूर ‘पप्पू चाय वाले’ की तबीयत हुई खराब, PMO से हालचाल जानने के लिए आया फोन
राहुल को रिमांड पर लेकर हो सकती है पूछताछ

इस पूरे मामले में पीएफए संस्था और राहुल की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है. पीएफए की तरफ से बताया गया है कि एल्विश ने राहुल को अपना एजेंट बताया था. तस्कर राहुल के पास से मिले 20 ML वेनम किस सांप के हैं, इसकी जांच के लिए लखनऊ लैब में भेजा जाएगा. जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में असल कीमत के बारे में पता चल सकेगा. साथ ही पुलिस आरोपी राहुल को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी कि वेनम खुद निकालते थे या ये भी राजस्थान, झारखंड से तस्करी कर लाया जाता था. अभी राहुल के पीसीआर पर लेने के लिए पुलिस अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है.

वन विभाग के मुकदमे में पांच आरोपी

वन विभाग के मुकदमे में सिर्फ पांच आरोपी हैं, जो मौके से पकड़े गए. इनमें मुख्य आरोपी राहुल है. उसके साथ ही टीटूनाथ, जयकरण, नारायण और रविनाथ को भी पकड़ा गया है. पीपुल फॉर एनिमल (पीएफए) संस्था के गौरव गुप्ता ने बताया कि एल्विश और उनके यूट्यूब साथियों के कई वीडियो वायरल हुए थे. हालांकि, वन विभाग की ओर से की गई एफआईआर में एल्विश का नाम नहीं है. वहीं, प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वन विभाग साक्ष्य और मौजूद लोगों के आधार पर कार्रवाई करता है. मौके पर एल्विश नहीं था. इसलिए राहुल और बाकी जो लोग वहां मौजूद थे उन पर एफआईआर दर्ज की गई है. जांच की जा रही है. अगर एल्विश के खिलाफ साक्ष्य मिले तो ही उसका नाम एफआईआर में दर्ज किया जाएगा.

प्रभागीय वनाधिकारी ने आगे बताया कि पकड़े गए सांपों में एक अजगर, एक धामिन, दो दो मुंह वाले सांप और पांच कोबरा हैं. इनकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है. इन सांपों में सबसे महंगा सांप दो मुंह वाले हैं, जिनकी कीमत करीब 3 करोड़ है, जिसमें एक सांप की कीमत करीब डेढ़ करोड़ मानी जाती है. प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि कोर्ट से अनुमति के बाद वेनम को लखनऊ लैब भेजा जा रहा है. एसीपी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया, वेनम वन विभाग के पास है. वही इसकी जांच पड़ताल कराएंगे. इससे पता लगेगा कि ये जहर किस सांप का है और इसकी बाजार में असल कीमत कितनी है. वहीं, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद कुलकर्णी ने कहा कि पुलिस ने एल्विश को न क्लीन चिट दी है और न ही उसे गिरफ्तार किया है. इस मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मेनका गांधी पर मानहानि का केस करेंगे एल्विश यादव

इधर, एल्विश यादव ने भाजपा सांसद मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है. एल्विश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि वो जल्द ही मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करवाने वाले हैं. वीडियो में एल्विश कह रहे हैं, हम पर तो इल्जाम लगा दिया. मेनका गांधी ने तो मुझे सांपों का सरगना कहा है. पता नहीं ये होता क्या है. होता होगा कुछ. एल्विश ने आगे कहा कि सांपों का हेड, सांप बेचने वाले सप्लायर्स का हेड. एक डिफेमेशन (मानहानि) का केस आएगा. ऐसे नहीं छोड़ने वाला हूं. इतने हल्के में तो छोड़ता ही नहीं मैं. अब मैं इन चीजों में एक्टिव हो चुका हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें