11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bholaa में ‘गब्बर सिंह’ लगते हैं अभिषेक बच्चन, एक हाथ से लेंगे बदला, KRK ने अजय देवगन की फिल्म का उड़ाया मजाक

KRK On Bholaa: अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड तोड़ रही है. अब केआरके ने फिल्म में अभिषेक बच्चन को शोले का गब्बर सिंह कह दिया. उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म भयानक होने वाली है.

KRK On Bholaa: खुद को फेमस क्रिटिक्स बताने वाले कमाल रशिद खान उर्फ केआरके को अक्सर बॉलीवुड फिल्मों, एक्टर, एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करते देखा जाता है. वह किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. अब केआरके अजय देवगन की एक्शन थ्रिलर फिल्म भोला के पीछे पड़ गए हैं. वह हर रोज एक के बाद एक कई ट्वीट कर रहे हैं. कभी कह रहे हैं कि फिल्म भयानक होने वाली है, तो कभी अजय को शाहरुख खान से जोड़ रहे हैं. अब उन्होंने अभिषेक बच्चन को शोले के गब्बर सिंह से जोड़ दिया है.

केआरके ने अभिषेक बच्चन को कहा गब्बर सिंह

भोला फिल्म को जहां हर पॉजिटिव रिसपांस मिल रहा है, दर्शक इसे देखने के लिए एक्साइटेड हैं. वहीं केआरके को ये सब अच्छा नहीं लग रहा है. उन्होंने लेटेस्ट ट्वीट किया है, जिसमें लिखा, ”अभिषेक बच्चन #भोला के आखिरी सीन में आते हैं, जिसका एक ही हाथ है मतलब वो है #शोले का गब्बर सिंह… उन्होंने #भोला 2 में बदला लेने का वादा किया! लेकिन #भोला2 बनेगा कैसे जब #भोला आपदा हो जाएगी.” केआरके यहीं नहीं रूके, उन्होंने अजय देवगन को नसीहत भी दे डाली. उन्होंने ट्वीट किया, #भोला के टिकट की कीमत 1200 और 900 रुपये है… पागल हो गए हैं अजय देवगन? अजय ने यह कीमत इसलिए रखी क्योंकि #पठान के टिकट की कीमत वही थी, लेकिन अजय भाई, हर 4 टांगों वाला जानवर घोड़ा नहीं होता कुछ गढ़ा भी होता है.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1640736598387040256


अजय देवगन के रंग का केआरके ने उड़ाया मजाक

इसके अलावा केआरके ने भोला के प्रेस शो खत्म होने के बाद का भी जमकर मजाक उड़ाया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, भोला का प्रेस शो खत्म हो गया है और समोसा के आलोचक भी डिप्रेशन में चले गए हैं… 30 मिनट के बाद फिल्म रात में प्रवेश करती है और फिर दर्शक अजय देवगन को भी नहीं देख सकते, क्योंकि उनका सफेद रंग है. यह साउथ फिल्म #कैथी की फ्रेम टू फ्रेम कॉपी है लेकिन असहनीय है. अजय गलत नहीं हो सकता.


Also Read: Bholaa Box Office Preview: 4000 स्क्रीनों पर रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म…एडवांस बुकिंग में टूट रहा रिकॉर्ड
भोला के बारे में

अजय देवगन की फिल्म भोला 30 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. सभी फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना चाहते हैं, इसीलिये तो एडवांस बुकिंग में ये फिल्म हर दिन कई रिकॉर्ड बना रहा है. मेकर्स भी फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) द्वारा 144.49 मिनट (2 घंटे 24 मिनट) के स्वीकृत रन टाइम के साथ U/A प्रमाणित किया गया है. मूवी में तब्बू, संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल अहम रोल में है.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel