19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nirmala Mishra Death: बंगाली गायिका निर्मला मिश्रा का निधन, 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

बंगाली म्यूजिक इंडस्ट्री से बेहद बुरी खबर सामने आई है. गायिका निर्मला मिश्रा का 81 साल की उम्र में निधन हो गया. कोलकाता के चेतला स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली.

Nirmala Mishra Passes Away: प्रख्यात बंगाली गायिका निर्मला मिश्रा (Nirmala Mishra) नहीं रही. उनका निधन हार्टअटैक की वजह से हुआ. रविवार को तड़के उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया. वे 81 वर्ष की थी. रविवार को निर्मला मिश्रा का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

निर्मला मिश्रा का निधन

निर्मला मिश्रा ने अपने घर चेतला में अंतिम सांस ली. बालकृष्ण दास पुरस्कार प्राप्त करने वाले निर्मला लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थी. पीटीआई के मुताबिक, इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 12.05 बजे दिल का दौरा पड़ा और उन्हें नजदीकी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

निर्मला मिश्रा बचपन से ही अच्छा गाती थी

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार रविवार सुबह निर्मला मिश्रा का पार्थिव शरीर रवींद्र सदन ले जाया जाएगा. उनके फैंस वहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकते है. निर्मला मिश्रा ने उड़िया और बंगाली फिल्मों के लिए कई गाने गाए थे. उनका जन्म 1938 में दक्षिण 24 परगना के माजिलपुर में अधीन भारत में हुआ था. बाद में वह अपने परिवार के साथ कोलकाता के चेतला चले गई थी. निर्मला मिश्रा बचपन से ही संगीत के माहौल में पली-बढ़ीं थी. वो बचपन से ही अच्छा गाती थी.

Also Read: Deepesh Bhan Death: भाभीजी घर पर हैं में मलखान का रोल निभाने वाले दीपेश भान का निधन,वायरल हुआ आखिरी पोस्ट

निर्मला मिश्रा के गाने

‘Eamon Ekta Jhinuk’, ‘Bolo to arshi’, ‘Kagojer phul bole’, ‘Eai banglar mati tea’ and ‘Ami to Tomar’ जैसे सुपरहिट गाने निर्मला मिश्रा ने गाए थे. इसके अलावा उन्होंने उड़िया फिल्मों में भी कई बेहतरीन गाने गाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें