10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़ में 28 मई से 02 जून तक घर-घर पिलाई जायेगी पोलियोरोधी दवा, स्वास्थ्य विभाग ने पूरी की तैयारी

सीडीओ ने बताया कि जनपद में 28 मई को पोलियों की दवा सभी बूथों पर पिलाई जायेगी. इसके बाद 28 मई से 02 जून तक 05 दिन घर-घर जाकर पोलियोरोधी दवा पिलाई जायेगी.

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 28 मई से सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान चलेगा. 5 साल तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी. 28 मई को पोलियो बूथ का आयोजन होगा और 29 मई से 2 जून तक घर-घर जाकर पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी. पोलियो बूथ पर पुष्टाहार का भी वितरण किया जाएगा. पोलियों बूथों और होम टू होम पोलियो खुराक पिलाने के निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की जाएगी. सीडीओ आकांक्षा राना की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स व सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान कार्यक्रम सम्बन्धी बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी.

सीडीओ ने दी जानकारी

सीडीओ ने बताया कि जनपद में 28 मई को पोलियों की दवा सभी बूथों पर पिलाई जायेगी. इसके बाद 28 मई से 02 जून तक 05 दिन घर-घर जाकर पोलियोरोधी दवा पिलाई जायेगी. इसके पश्चात किन्हीं कारणों से छूटे हुए बच्चों को चिन्हित करते हुए 02 दिन घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी. 28 मई को प्रातः 09 बजे से सायं 04 बजे तक 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक दी जायेगी. उन्होंने बताया कि पोलियों बूथों एवं होम टू होम पोलियो खुराक पिलाने के निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाए. बैठक के दौरान सीडीओ ने गत अभियानों के बूथ दिवस कवरेज 42 प्रतिशत एवं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में 25 से 35 प्रतिशत पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सुपरवाइजर्स को ट्रैकिंग करने के निर्देश दिये.

Also Read: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 5 साल के बाद हुए टीचर्स एसोसिएशन के चुनाव, 60 प्रतिशत टीचरों ने किया मतदान
शत-प्रतिशत बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

29 मई से शुरू होने वाले डोर टू डोर पोलियों अभियान के दौरान शत-प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाई जाए, कोई भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए. मुख्य चिकित्साधिकारी डा नीरज त्यागी ने बताया कि जनपद में कुल 1486 बूथ बनाये गये है. 1072 टीम डोर-टू-डोर अभियान में लगाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए शिक्षा विभाग का सहयोग अपेक्षित है. पोलियों वैक्सीन सुरक्षित रखने के लिए 9902 आइसपैक्स की आवश्यकता होगी. सीडीओ ने अभियान की सफलता के लिए सभी एमओआईसी को माइक्रो प्लान तैया कर उपलब्ध कराने के निदेश दिये है.

रिपोर्ट- आलोक सिंह अलीगढ़

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel