22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : सरकारी स्कूलों में पहली से सातवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षा कल से, तैयारी पूरी

धनबाद जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों को छोड़ सभी कोटी के विद्यालयों में पहली से सातवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षा छह मई से शुरू होगी. परीक्षा 13 मई तक चलेगी. छह, आठ, नौ, 10, 11 व 13 मई को परीक्षा ली जानी है.

धनबाद जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों को छोड़ सभी कोटी के विद्यालयों में पहली से सातवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षा छह मई से शुरू होगी. जिला शिक्षा विभाग की ओर से इसकी तैयारी की गयी है. परीक्षा सुबह 7.30 बजे से शुरू होगी, जो 9.30 बजे तक चलेगी. पहले दिन हिन्दी, उर्दू, बांग्ला, उड़िया व अन्य जनजातीय भाषा की परीक्षा होगी. पहली व दूसरी कक्षा की मौखिक परीक्षा ली जाएगी. तीसरी से सातवीं तक की लिखित परीक्षा होगी.

13 मई तक चलेगी परीक्षा

परीक्षा 13 मई तक चलेगी. छह, आठ, नौ, 10, 11 व 13 मई को परीक्षा ली जानी है. हर विषय के लिए 60-60 अंक निर्धारित हैं. छठी व सातवीं कक्षा के गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए 50-50 अंक की लिखित तथा 10-10 अंक प्रोजेक्ट कार्य के लिए निर्धारित हैं. कॉपी का मूल्यांकन 12 से 15 जून तक किया जाना है. वहीं 16 जून को परिणाम घोषित किया जाएगा.

एक जून से नये सत्र की पढ़ाई

रिजल्ट घोषित होने से पहले ही एक जून से नये शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई शुरू होगी. पुराने आंकड़े के आधार पर हो रही तैयारी: जिला शिक्षा विभाग के पास यह आंकड़ा नहीं है कि किस विद्यालय में कितने विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. कारण यू डायस पर 2021-22 का आंकड़ा अभी तक अपलोड नहीं हो पाया है. ऐसे में विभाग पुराने आंकड़े के अनुरूप परीक्षा की तैयारी कर रहा है.

शिक्षकों की कमी

जिले के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. ऐसे में परीक्षा का सफल संचालन मुश्किल होगा. विभाग जहां शिक्षकों की कमी है वहां सरप्लस शिक्षकों की पाेस्टिंग की तैयारी में है.

यू डायस पर सिर्फ 39% डाटा अपलोड, निदेशक ने दी कार्रवाई की चेतावनी

ई-विद्यावाहिनी के चाइल्ड यू डायस मैंडेटरी डाटा की प्रविष्टि का काम पूरा नहीं होने पर झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक किरण कुमारी पासी ने आपत्ति जतायी है. वीसी से समीक्षा के दौरान उन्होंने काम पूरा नहीं करने वाले विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है. इसके बाद जिला शिक्षा विभाग भी रेस हो गया है. जिला के मान्यता प्राप्त तथा गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूल व कॉलेजों को 10 मई तक काम पूरा करने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर उनकी मान्यता रद्द करने तथा गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलांें का यू डाइस कोड रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि यू डायस में अब तक सिर्फ 39 प्रतिशत डाटा ही अपलोड हो पाया है. जबकि सितंबर से नवंबर माह तक डाटा का काम पूरा कर लेना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें