11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बेल बॉटम’ की शूटिंग के लिए ब्रिटेन रवाना होंगे अक्षय कुमार, एक्‍टर ने कही ये बात

akshay kumar going to britain for shooting of bell bottom: अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म ‘बेल बॉटम' (Bell Bottom) की शूटिंग के लिए जल्द ही ब्रिटेन रवाना होनेवाले हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर शूटिंग से जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फिल्म निर्माता ने सभी एहतियाती कदम उठाए हैं.

Akshay Kumar Bell Bottom shooting : अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म ‘बेलबॉटम’ (Bell Bottom) की शूटिंग के लिए जल्द ही ब्रिटेन रवाना होनेवाले हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर शूटिंग से जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फिल्म निर्माता ने सभी एहतियाती कदम उठाए हैं. फिल्म में उनके साथ हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और लारा दत्ता भी हैं और ये सभी शूटिंग के लिए ब्रिटेन रवाना होंगे.

फिल्म ‘बेल बॉटम’ का निर्माण वासु भगनानी के ‘पूजा एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले किया जा रहा है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के खत्म होने के बाद यह उन फिल्मों में से एक है जिसकी शूटिंग शुरू की जाने की घोषणा की गई है.

अक्षय ने एक बयान में कहा, ‘‘ इस नई सामान्य स्थिति ने हमें काम करने के एक ऐसे अलग तरीके से रूबरू कराया है, जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी. मैं जितना सेट पर लौटकर खुश हूं, उतना ही अपने आस-पास के लोगों की रक्षा करना भी जरूरी है.”

उन्होंने कहा, ‘‘ पूजा एंटरटेनमेंट ने विदेश में शूटिंग के लिए सुरक्षा की एक योजना तैयारी की है. हम उम्मीद करते हैं कि इन उपायों से हम बिना किसी बाधा के और सुरक्षित तरीके से शूटिंग पूरी कर पाएं.” प्रोडक्शन हाउस पूरी टीम को ले जाने के लिए चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस एक विशेष विमान की व्यवस्था करेगा.

Also Read: मलाइका अरोड़ा ने 4 महीने बाद की वापसी, ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सेट पर दिखा ऐसा अंदाज… VIDEO

निर्देशक रंजीत एम. तिवारी ने कहा कि मौजूदा स्थिति में शूटिंग करना चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन सभी सदस्य काम शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं. वहीं, निर्माता जैकी भगनानी ने कहा कि सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित किए गए हैं क्योंकि टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करना सबसे महत्वपूर्ण हूं. फिल्म के दो अप्रैल, 2021 को रिलीज होने की संभावना है.

बता दें कि अक्षय कुमार की आनेवाली एक और फिल्‍म फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) है. इस फिल्‍म में वह पहली बार सारा अली खान (Sara Ali Khan) और साउथ स्टार धनुष (Dhanush) के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं. हालांकि फिल्म अतरंगी रे में अक्षय का रोल ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि वे इस फिल्म के लिए 27 करोड़ रुपये ले रहे है. फिल्म में अक्षय कुमार एक स्पेशल रोल में नजर आएंगे.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें