19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐश्वर्या संग रोमांटिक डेट पर मालदीव में थे अभिषेक बच्चन, कैंडल लाइट डिनर को बताया था ‘बकवास’

Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan beach date in Maldives turned out to be a disaster : अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की जोड‍़ी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं. हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया था कि ऐश्वर्या राय के साथ अपनी शादी की सालगिरह पर वे मालदीव में थे और उन्होंने रोमांटिक बीच डेट पर जाने का फैसला किया.

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की जोड‍़ी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं. हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया था कि ऐश्वर्या राय के साथ अपनी शादी की सालगिरह पर वे मालदीव में थे और उन्होंने रोमांटिक बीच डेट पर जाने का फैसला किया. लेकिन सब गड़बड़ हो गया था. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने 20 अप्रैल 2007 को शादी की थी और 16 नवंबर 2011 को बेटी आराध्या बच्चन का वेलकम किया था.

2016 में वोग इंडिया से बात करते हुए अभिषेक ने डिनर डेट के बारे में शेयर किया था. उन्होंने कहा था, “तो यह हर जगह पुरुषों के लिए है- समुद्र तट पर एक कैंडल लाइट डिनर को दुनिया में सबसे रोमांटिक चीज होने पर विश्वास न करें. मैंने मालदीव में [2009 में] हमारी सालगिरह यह कोशिश की थी और यह एक आपदा थी. सबसे पहले, हवा मोमबत्ती को बुझाती रहती है. दूसरा, आपके डिनर में रेत होता है इसलिए इसका स्वाद बकवास जैसा है. मैं यहां आप लोगों से कहने के लिए हूं, बस ऐसा मत करो.”

उन्होंने आगे कहा था, “मुझे लगता है कि मेरी पत्नी के बारे में सबसे रोमांटिक, सबसे अच्छी बात यह है कि मैं उसके साथ ठंडी हवा में घंटों बिता सकता हूं. हम हर तरह की बकवास कर सकते हैं और घंटों तक बात कर सकते हैं. हमने पूरी रात बस में बिताई है और घंटों बात की है. मुझे लगता है कि यह सबसे रोमांटिक चीज है जो आप अपनी पत्नी के लिए कर सकते हैं. बस उसके लिए वहां रहना, अपने होने का एहसास दिलाना, शेयर करना और सुनना. “

Also Read: सनी देओल के जिम में जाना चाहते थे सलमान खान, लेकिन नहीं भर पाए 850 रुपये की फीस

आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ अपनी लवस्टोरी शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने बताया था, “हम बहुत लंबे समय से दोस्त थे. ऐश्वर्या उन पहले को-स्टार्स में से एक थीं जिनके साथ मैंने कभी काम किया था. हमारी पहली फिल्म का नाम ढाई अक्षर प्रेम के था, जिसकी शूटिंग मैंने रिफ्यूजी के बाद शुरू की थी. तो वह एक प्यारी दोस्त थी और हमने एक साथ कई फिल्मों में काम किया. यह दोनों का एक सा था. ब्रह्मांड ने हमें लाने की साजिश रची साथ में.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिषेक आखिरी बार द बिग बुल में नजर आए थे. अभिनेता के पास पाइपलाइन में दासवी है. ऐश्वर्या ने पोन्नियिन सेलवन के लिए निर्देशक मणिरत्नम के साथ फिर से काम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें