36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2 साल बाद पुलिस ने कब्र से निकाला कंकाल, पश्चिमी सिंहभूम के कराईकेला में नक्सलियों ने की थी हत्या

पश्चिमी सिंहभूम के कराईकेला थाना के उदय नारायणपुर गांव में पुलिस ने कब्र से एक कंकाल को निकाला है. खूंटी कोर्ट के आदेश के बाद भारी सुरक्षा के बीच पुलिस प्रशासन ने जांच के लिए कंकाल निकाला है. दो साल पहले नक्सलियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी.

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिला के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र कराईकेला थाना क्षेत्र के उदय नारायणपुर गांव से खूंटी जिले के अरकी थाना और कराईकेला थान की पुलिस ने कब्र से दो साल बाद एक कंकाल को बरामद किया है. खूंटी न्यायालय के आदेश के अालोक में प्रशासन ने गुरुवार को कब्र से एक कंकाल को बरामद किया.  नक्सली क्षेत्र होने के कारण इस दौरान उदय नारायणपुर गांव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

क्या है मामला

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, खूंटी जिले के अरकी थाना क्षेत्र के ईचाहातु गांव में 5 जुलाई, 2020 को हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. जिसमें कराईकेला थाना क्षेत्र के उदय नरायणपुर गांव की भी टीम खेलने गई थी. इस टीम में उदय नारायणपुर गांव का जोड़ो स्वाई (23 वर्ष) भी खेलने के लिए गया था. खेल के दौरान शाम में करीब एक दर्जन नक्सलियों ने मैदान में धावा बोलते हुए फायरिंग शुरू कर दी थी. इस फायरिंग में जोड़ो स्वाई को गोली लगने से मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर अरकी थाना में एक मामला दर्ज हुआ था.

मृतक के परिजनों को नक्सलियों ने दी थी धमकी

इस मामले की जांच पड़ताल शुरू. पुलिस को पता चला कि जोड़ो स्वाई की मौत नक्सलियों की गोली से हुई है और परिजन रात में ही घटनास्थल पहुंच कर शव को अपने घर लाने का प्रयास किया. इस दौरान नक्सलियों ने परिजनों को इस हादसे की जानकारी पुलिस को नहीं देने की धमकी भी दी. इस धमकी से डरकर परिजनों ने शव को चुपचाप दफना दिया.

Also Read: Jharkhand Weather: हजारीबाग में ठंड से बचाव के लिए 10 जगहों पर अलाव, शेल्टर होम में ठहर सकेंगे राहगीर

खूंटी कोर्ट के आदेश के बाद कब्र से निकाला गया कंकाल

इसके दो साल बाद खूंटी न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को बीडीओ गिरजानंद किस्कू और कराईकेला थाना प्रभारी दीपक क्रेयशन एवं  पुलिस की उपस्थिति में अरकी थाना पुलिस ने कब्र खोदकर शव के कंकाल को बरामद किया है. अब इस कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. वहीं, नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें