19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में एसिड अटैक की लगातार तीसरी घटना, अब भोजपुर में मनचले ने महिला को तेजाब से हमला कर झुलसाया

बिहार में फिर एक बार मनचलों ने बेखौफ होकर तेजाब से हमला किया है. मुजफ्फरपुर और पटना के बाद अब भोजपुर में महिला के ऊपर एसिड अटैक किया गया है. मामला एकतरफा प्यार का बताया जा रहा है.

बिहार में फिर एकबार एसिड अटैक का मामला सामने आया है. महिलाओं पर तेजाब से हमले लगातार पिछले कुछ दिनों से सामने आ रहे हैं. मुजफ्फरपुर और पटना में भी इससे पहले एसिड अटैक के मामले से जुड़ी शिकायतें सामने आयी और अब रविवार को भोजपुर में भी एक महिला पर किसी सनकी ने तेजाब से हमला कर दिया. महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी है जिसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.

एकरफा प्यार में हमला का मामला!

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एसिड अटैक का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. एक सनकी युवक ने एकतरफा प्यार में युवती पर ये हमला किया है. अचानक हुए इस हमले के कारण युवती बुरी तरह झुलस गयी है और आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि युवती की हालत देखने के लिए हमलावर का एक परिजन मौके पर पहुंच गया जिसे आक्रोशित लोगों ने जमकर पीट दिया.

मुजफ्फरपुर में एसिड अटैक

गौरतलब है कि बिहार में हाल के दिनों में ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी बीते दो दिनों के अंदर एसिड अटैक के दो मामले सामने आए. मुजफ्फरपुर में एक लड़की पर आधी रात उस समय तेजाब से हमला किया गया जब वो अपने घर में नींद से सोयी हुई थी. हमलावर ने खिड़की से तेजाब फेंका और फरार हो गया. जिसमें पीड़िता काफी जख्मी हो गयी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Also Read: बिहार के जमुई की धरती में कब से छिपा है सोने का सबसे बड़ा भंडार? आज भी अलग रंग की माटी बताती है इतिहास
पटना में तेजाब से हमले का आरोप

बीते दिनों ही पटना में भी ऐसा मामला सामने आया जब एक युवती ने आरोप लगाया कि जमीन विवाद में उसके ऊपर तेजाब से हमला किया गया. पुलिस शिकायत में बताया गया कि पड़ोस के ही एक युवक से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और इसी क्रम में कुछ बहस हुई और बाइक सवार दो लोगों ने अचानक उसके ऊपर तेजाब से हमला कर दिया. हालांकि आरोपित इस बात से इनकार करते रहे कि बहस के दौरान तेजाब फेंका गया था.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel