19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

YouTube Premium Lite भारत में हुआ लॉन्च, अब सस्ते दाम पर देख पाएंगे Ad-Free वीडियो, जानें कीमत

YouTube Premium Lite: यूट्यूब ने इंडिया में एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया है. इसका नाम है YouTube Premium Lite. इस प्लान के जरिए अब आप कम दाम पर बिना ऐड वाले वीडियो देख पाएंगे. हां, इसमें कुछ प्रीमियम फीचर्स नहीं मिलेंगे, लेकिन आप अलग-अलग कैटेगरी के ज्यादातर वीडियो बिना रुकावट के देख पाएंगे.

YouTube Premium Lite: आज के समय में भला कौन यूट्यूब वीडियो नहीं देखता. ना भी देखा हो, तो कम से सुना जरूर होगा इसके बारे में. खैर, यूट्यूब वीडियो देखते-देखते एक चीज जो हमारा मूड खारब करती है, उसका नाम है एड्स. वीडियो देखते समय हमें एड्स बार-बार देखने को मिलते हैं, जो काफी चीड़ चिड़ापन पैदा करती है.

इन्हीं एड्स से छुटकारा पाने के लिए गूगल की कंपनी YouTube ने भारत में अपने यूजर्स के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है. इस सब्सक्रिप्शन का नाम है YouTube Premium Lite. इस प्लान में आपको कम कीमत पर बिना ऐड के वीडियो देखने का मौका मिलेगा. हालांकि इसमें YouTube Music जैसे कुछ प्रीमियम फीचर्स शामिल नहीं किए गए हैं. आइए इस प्लान के बारे में आपको थोड़ा डिटेल में बताते हैं.

YouTube Premium Lite की भारत में कितनी है कीमत?

यूट्यूब के ऑफिशियल ब्लॉग के अनुसार, YouTube Premium Lite की कीमत भारत में 89 रुपये प्रति माह रखी गई है. यह कीमत स्टूडेंट प्लान के बराबर है. इस तरह यह यूट्यूब पर बिना एड्स के वीडियो देखने का सबसे सस्ता और बढ़िया प्लान है. वहीं अगर, नॉर्मल प्रीमियम प्लान की कीमत की बात करें तो 149 रुपये प्रति माह है, जबकि सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर यह 1,490 रुपये पड़ता है. 

YouTube Premium Lite में क्या-क्या मिलेंगे आपको?

यह प्लान सस्ता है तो जाहिर सी बात है इसमें आपको YouTube Premium के कुछ फीचर्स तो नहीं मिलेंगे. सबसे पहले आपको इसमें आपको YouTube Music का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा. इसके अलावा आपको YouTube Shorts और सर्च रिजल्ट्स में एड्स भी देखने को मिलेंगे. साथ ही इसमें ऑफलाइन वीडियो डाउनलोड करने या बैकग्राउंड में वीडियो चलाने जैसे फीचर्स भी नहीं होंगे जो YouTube Premium में देखने को मिलते हैं.

किसके लिए ये प्लान है बेस्ट?

हां, ये बात सही है कि इस प्लान में आपको कुछ प्रीमियम फायदे जैसे YouTube Music तो नहीं मिलते, लेकिन अगर आप सिर्फ ऐसे यूजर्स हैं जो लंबे वीडियो देखना पसंद करते हैं लेकिन बीच-बीच में आने वाले ऐड्स से बचना चाहते हैं, तो Premium Lite आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है. ये प्लान स्मार्टफोन, लैपटॉप और यहां तक कि स्मार्ट टीवी पर भी आराम से चलता है.

यह भी पढ़ें: देसी मैसेजिंग ऐप Arattai का कमाल, App Store पर बना नंबर 1, WhatsApp को दे रहा सीधी टक्कर!

यह भी पढ़ें: अब WhatsApp पर मिलेगा आपका Aadhaar कार्ड, जानें आसान तरीका

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel