Wordle जैसे ब्रेन टीजर गेम को खेलने का मजा तभी है जब दिमाग को दौड़ाना पड़े. लेकिन आज 25 सितंबर का Wordle #1559 खिलाड़ियों के लिए कुछ ज्यादा ही टफ निकला. ऐसे में अगर आप का भी दिमाग दौड़ कर थक गया है, तो यहां लाएं हम आपके लिए आज के पजल का सही जवाब और उसका अर्थ.
Wordle 1559 Hints: आज के हिंट्स
- आज का वर्ड D से शुरू होता है.
- आज के वर्ड में 2 वॉवेल मौजूद हैं.
- आज के शब्द में वॉवेल A और E है.
- आज के शब्द का आखिरी लेटर E है.
- कोई अक्षर दोहराया नहीं गया है.
- आज का शब्द का मतलब पर्दों, कपड़ों की शैलियों, गद्दियों या कपड़े सजाने में इस्तेमाल किया जाता है.
Wordle 1559 Answer & Meaning: जवाब और अर्थ
आज के Wordle का जवाब है DRAPE. यह शब्द का मतलब है किसी चीज पर कपड़े को ढीले तरीके से लटकाना (जैसे परदे) या कपड़े को तहों में सजाना.
Wordle जीतने की 5 असरदार रणनीतियां
Wordle की शुरुआत हमेशा ऐसे शब्द से करें जिसमें ज्यादा Vowels (A, E, I, O, U) और common consonants (R, S, T, N, L) हों. जैसे: RAISE, TOUCH.
कलर कोड्स पर ध्यान दें. ग्रे रंग का मतलब उन अक्षरों को दोबारा इस्तेमाल करने से बचें. पीले रंग का मतलब अक्षर सही है लेकिन गलत जगह पर है. हरे रंग का मतलब सही अक्षर, सही जगह.
हर बार नए अक्षरों को इस्तेमाल करें ताकि जल्दी Clue मिले.
कई बार किसी किसी शब्द में डबल लेटर्स (जैसे SHEEP, LETTER) भी आते हैं. ऐसे में जिस शब्द में लगे वहां डबल लेटर्स का इस्तेमाल करें.
सिर्फ अंदाजे में नहीं लॉजिक लगा कर सबसे फिट अक्षर डालें.
यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

