Why Elon Musk Sold X Twitter: दुनिया के सबसे चर्चित उद्यमियों में से एक, एलन मस्क ने बड़ा ऐलान किया है. उनकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X (पहले Twitter) का अधिग्रहण कर लिया है. यह डील $33 बिलियन में हुई, जिसमें X और xAI दोनों कंपनियों को एक साथ लाया गया है.
क्या है ये डील?
xAI ने X को $33 बिलियन के ऑल-स्टॉक ट्रांजैक्शन में खरीदा.
इस डील के बाद X और xAI एक साथ मिलकर काम करेंगी और AI से जुड़ी नयी सुविधाओं पर फोकस करेंगी.
xAI का वर्तमान मूल्यांकन $80 बिलियन है, और अब X के साथ मिलकर इसकी कुल कीमत $113 बिलियन हो गई है.
यह भी पढ़ें: Elon Musk Sold X: एलन मस्क ने बेच डाला सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X, जानिए कौन है नया मालिक
यह भी पढ़ें: Twitter Logo: 30 लाख में ‘उड़ गई’ ट्विटर की नीली चिड़िया, टेक जगत में मची हलचल
एलन मस्क ने Twitter क्यों बेचा?
एलन मस्क ने 2022 में Twitter को $44 बिलियन में खरीदा था, लेकिन कंपनी के खर्च और नये बिजनेस मॉडल को लेकर कई चुनौतियां सामने आईं.
उन्होंने X को एक “Everything App” बनाने की योजना बनाई थी, जिसमें AI, पेमेंट सर्विसेज, चैटबॉट्स और वीडियो कंटेंट जैसी कई सुविधाएं जोड़ने का विचार था.
अब X और xAI को मिलाने से AI और सोशल मीडिया का बेहतर कॉम्बिनेशन तैयार किया जाएगा.
xAI क्या है?
xAI की स्थापना मार्च 2023 में एलन मस्क ने की थी.
इसका मुख्य उद्देश्य AI की मदद से ब्रह्मांड की गहरी समझ विकसित करना और इंसानों की सोचने की क्षमता को और तेज करना है.
xAI ने “Grok” नाम का एक AI चैटबॉट भी लॉन्च किया था, जो OpenAI के ChatGPT को टक्कर देने के लिए बनाया गया था.
अब X (Twitter) में क्या बदलाव होंगे?
अब X पर AI-पावर्ड नये फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
AI ऑटोमेशन, स्मार्ट न्यूज फीड, AI चैटबॉट्स और कंटेंट क्यूरेशन जैसी नयी सेवाएं आ सकती हैं.
AI के जरिये एडवांस्ड बॉट डिटेक्शन सिस्टम लाया जाएगा, जिससे फेक अकाउंट्स पर रोक लगायी जा सके.
एलन मस्क की रणनीति क्या है?
एलन मस्क अब अपनी कंपनियों को एक साथ जोड़कर एक सुपर AI-इकोसिस्टम बनाना चाहते हैं.
Tesla, SpaceX, xAI और X अब आपस में डेटा और तकनीक शेयर कर सकेंगी.
इससे AI, ऑटोमेशन, डिजिटल पेमेंट और सोशल मीडिया के बीच तालमेल बेहतर होगा.
क्या यह सौदा सफल रहेगा?
xAI और X का यह विलय मस्क की “सुपर ऐप” बनाने की योजना का एक हिस्सा है.
अगर मस्क की रणनीति काम करती है, तो X एक नये दौर का स्मार्ट सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म बन सकता है.
लेकिन इस डील से कई सवाल भी उठे हैं, जैसे डेटा प्राइवेसी, AI का ज्यादा कंट्रोल और मॉडरेशन की चुनौती.
किस तरह और कितना बदलेगा ट्विटर?
एलन मस्क का यह कदम सोशल मीडिया और AI इंडस्ट्री के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है. अब देखना यह होगा कि X (Twitter) किस तरह बदलता है और यूजर्स को नयी सुविधाएं कैसे मिलती हैं.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें