9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Twitter Logo: 30 लाख में ‘उड़ गई’ ट्विटर की नीली चिड़िया, टेक जगत में मची हलचल

Twitter Logo: यह ब्लू बर्ड लोगो ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय के सामने पर लगा हुआ था. इसका वजन 254 किलोग्राम था और इसका आकार 12 फीट बाय 9 फीट था. इस लोगो की नीलामी RR Auction द्वारा कराई गई

Twitter Logo: एलन मस्क द्वारा ट्विटर के ब्लू बर्ड Logo को हाल ही में एक नीलामी के दौरान 34,375 अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹28.6 लाख) में बेचा गया. यह बिक्री तब हुई जब मस्क ने ट्विटर को ‘X’ के रूप में रीब्रांड किया, जिससे ट्विटर के मूल प्रतीक चिन्ह को हटा दिया गया.

254 किलो का विशाल लोगो

यह ब्लू बर्ड लोगो ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय के सामने पर लगा हुआ था. इसका वजन 254 किलोग्राम था और इसका आकार 12 फीट बाय 9 फीट था. इस लोगो की नीलामी RR Auction द्वारा कराई गई, जो दुर्लभ संग्रहणीय वस्तुओं के लिए प्रसिद्ध है. हालाँकि, इस प्रतिष्ठित लोगो को खरीदने वाले व्यक्ति की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है.

मस्क का मेमोरैबिलिया बेचने का चलन

यह नीलामी मस्क द्वारा टेक-संबंधित संग्रहणीय वस्तुओं को बेचने के एक व्यापक चलन का हिस्सा है. इससे पहले भी एलन मस्क ने ट्विटर के ऑफिस से फर्नीचर, रसोई के उपकरण और अन्य वस्तुओं को नीलाम किया था. यह सब मस्क के द्वारा प्लेटफ़ॉर्म के पुनर्गठन के तहत किया गया था.

तकनीकी दुनिया की ऐतिहासिक नीलामियां

इस नीलामी के दौरान अन्य टेक जगत के ऐतिहासिक उत्पाद भी आकर्षण का केंद्र बने. इनमें से कुछ प्रमुख वस्तुएँ निम्नलिखित हैं:

  • Apple-1 कंप्यूटर: एक दुर्लभ Apple-1 कंप्यूटर को $375,000 (लगभग ₹31.2 लाख) में नीलाम किया गया.
  • स्टीव जॉब्स द्वारा हस्ताक्षरित 1976 का चेक: इस ऐतिहासिक चेक को $112,054 (लगभग ₹93 लाख) में बेचा गया.
  • सील्ड फर्स्ट-जेनरेशन iPhone (4GB): इस दुर्लभ iPhone ने $87,514 (लगभग ₹73 लाख) की बोली लगवाई.

टेक मेमोरैबिलिया की बढ़ती मांग

इन उच्च-मूल्य वाली वस्तुओं की नीलामी से यह स्पष्ट होता है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी यादगार चीजों में रुचि लगातार बढ़ रही है. ये उत्पाद न केवल तकनीकी प्रगति का प्रतीक हैं, बल्कि तकनीक प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक धरोहर का महत्व भी रखते हैं. एलन मस्क द्वारा ट्विटर के लोगो को नीलाम करना ट्विटर के नए ‘X’ ब्रांड के साथ उनके नए दृष्टिकोण को दर्शाता है, जिससे कंपनी के भविष्य में व्यापक परिवर्तन के संकेत मिलते हैं.

Also Read:1 अप्रैल से बड़ा झटका! बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं भरवा सकेंगे पेट्रोल-डीजल, सरकार का सख्त आदेश

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय ने दादा माखनलाल के बगिया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में वे ‘प्रभात खबर’ में बिजनेस कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. अभिषेक इंडस्ट्री न्यूज के साथ-साथ पर्सनल फाइनेंस, सक्सेस स्टोरी, MSME, एग्रीकल्चर और सरकारी योजनाओं पर नियमित रूप से लिखते हैं. डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में वे पिछले दो वर्षों से सक्रिय हैं. मूल रूप से छपरा के रहने वाले अभिषेक की स्कूली और उच्च शिक्षा छपरा में हुई है. लेखन के अलावा उन्हें कुकिंग, संगीत, साहित्य, फिल्में देखना और घूमना बेहद पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel