26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ChatGPT का यह नया फीचर आपके सवालों का बोल कर देगा जवाब, अब आपका काम होगा और भी आसान

ChatGPT रीड अलाउड फीचर के जरिये अब यूजर्स किसी भी सवाल का जवाब पढ़ने के बजाये सीधे उसे सुन सकेंगे. जानिए क्या है नया फीचर-

ChatGPT Read Aloud Feature: OpenAI अपने यूजर का अनुभव बेहतर करने के लिए हमेशा नये – नये अपडेट को लाता रहता है. अब कंपनी ने यूजर्स का खास ख्याल रखा है और यूजर एक्सपीरियंस को अगले लेवल पर लाने के लिए एक नया फीचर को ऐड किया है. यह फीचर आम लोगों के लिए बेहद काम का है. खासकर उनलोगों के लिए जो पढ़ने के वजाए चीजों को सुनना ज्यादा पसंद करते हैं. आइए आपको बताते है इस नये फीचर के बारे में विस्तार से, तो इसके लिए बने रहे इस खबर के अंत तक.

किसी भी सवाल का जवाब सीधे सुन सकेंगे यूजर्स

दरअसल हम जिस नये फीचर की बात कर रहे है उसका नाम रीड अलाउड (Read Aloud) है. इस फीचर के जरिए ChatGPT यूजर्स पांच अलग-अलग आवाजों में मौजूदा प्रश्न या उत्तर को वॉयस के रूप में सुन पाएंगे. इसका मतलब यह है कि अब यूजर्स किसी प्रश्न का जवाब सीधे सुन सकते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित चैटबॉट है, जो यूजर्स के प्रश्नों के उत्तर देने का काम करता है.

ChatGPT अब यूजर्स के प्रश्नों के उत्तर पांच विभिन्न आवाजों में सुना सकता है. यह उन लोगों के बहुत काम आएगा, जिन्हें पढ़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, या जो अपने जवाब को टेक्स्ट के रूप में प्राप्त नहीं करना चाहते हैं. आपको यह भी बता गदें कति ChatGPT ने सितंबर 2023 में एक वॉयस चैट फीचर लॉन्च किया था, जो यूजर्स को बोले गए संकेतों के माध्यम से चैटबॉट के साथ बातचीत करने की अनुमति देता है. नया ‘रीड अलाउड’ फीचर इसे एक कदम आगे ले जाता है, जिससे यूजर्स लिखित उत्तरों को जोर से पढ़ने में सक्षम हो जाते हैं.

ऐसे यूज कर सकेंगे ChatGPT का नया रीड अलाउड फीचर

अपने एंड्रॉयड फोन या आइओएस डिवाइस पर ChatGPT ओपन करें.
अपनी पसंदीदा भाषा में टेक्स्ट प्रॉम्प्ट इनपुट करें.
चैटजीपीटी को आपके प्रॉम्प्ट पर प्रतिक्रिया जनरेट करने की अनुमति दें.
चैटजीपीटी की प्रतिक्रिया पर टैप करके होल्ड रखें, फिर “Read Aloud” ऑप्शन को चुनें.

Also Read: Error 404 क्या है और यह वेबपेज पर कब दिखाई देता है, यहां जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें