Viral Video: प्रकृति का रहस्य, जब कछुए बने मीटिंग के सदस्य
प्रकृति में कई ऐसे दृश्य होते हैं जो इंसानी कल्पना से परे होते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में कछुओं का एक ग्रुप झील में गोल घेरे में बैठा नजर आ रहा है, मानो कोई गंभीर मीटिंग चल रही हो.
गोलमेज सम्मेलन जैसा दृश्य
वीडियो में दो कछुए बीच में बैठे हैं और बाकी उनके चारों ओर ध्यान से बैठे हैं. यह नजारा बिल्कुल इंसानों की मीटिंग जैसा लगता है. यूजर्स का कहना है कि ऐसा दृश्य उन्होंने पहले कभी नहीं देखा. कुछ लोगों ने इसे यूनियन मीटिंग जैसा बताया, तो कुछ ने इसे प्रकृति का चमत्कार कहा.
Turtles meeting 😂😂 pic.twitter.com/T5o0u4YUPu
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 18, 2025
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
इस वीडियो को @natureisamazing ने 18 अगस्त को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शेयर किया था. खबर लिखे जाने तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ऐसा सीन मैंने कभी नहीं देखा.” दूसरे ने कहा, “ये तो इंसानों की तरह मीटिंग कर रहे हैं!”
प्रकृति के अनसुलझे रहस्य
यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि प्रकृति में ऐसे कई रहस्य हैं, जिन्हें इंसान अब तक समझ नहीं पाया है. कछुओं का यह व्यवहार वैज्ञानिकों के लिए भी शोध का विषय बन सकता है.
Viral Video: हिरण की जूंएं निकालता दिखा लंगूर, थाईलैंड के जंगलों में दिखा दिल छू लेने वाला नजारा
Viral Video: क्या कछुए को कभी सांप खाते देखा है? आंखों पर यकीन नहीं होगा

