Viral Video: आपने जानवर और इंसान की दोस्ती तो खूब देखी और सुनी होगी. लेकिन सोशल मीडिया पर जो खूबसूरत दोस्ती का नजारा देखने को मिल रहा है, उसे देख कर आपको यकीन हो जाएगा कि जानवर भी अपने जज्बात किसी न किसी तरीके से बयां कर ही देते हैं. इस वायरल वीडियो को देख कर यही पता चलता है कि जानवरों को सिर्फ प्यार की भाषा समझ आती है, उन्हें महंगे सामानों से कोई मतलब नहीं. दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटू सा हाथी अपने केयरटेकर के पास आता है और उसे प्यार से जगा कर उसके पास सो जाता है. वहीं, किसी ने इसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसके बाद से ये नन्हा हाथी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है.
क्या है वायरल वीडियो में?
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @eleephantsofworld नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि केयरटेकर आराम से जमीन पर कंबल ओढ़कर सो रहा है. लेकिन तभी एक नन्हा हाथी वहां आता है और हल्के से उसे धक्का मार कर खेल-खेल में उस पर चढ़ने की कोशिश कर रहा होता है. इस दौरान छोटू हाथी गिर भी जाता है. वहीं, केयरटेकर तुरंत हाथी के बच्चे को संभाल कर उसे प्यार करने लगता है. फिर कंबल ओढ़ाकर उसे अपने साथ गले लगाकर सो जाता है. नन्हा हाथी भी केयरटेकर की थपथपाहट पा कर मीठी नींद की झपकी लेने लगता है. नन्हे हाथी और केयरटेकर की ये प्यारी दोस्ती देख कर हर कोई इन पर प्यार लुटा रहा है.
लोग कर रहे हैं प्यारे-प्यारे कमेंट्स
वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. साथ में वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, कितना प्यार है ये नन्हा हाथी. दूसरे ने कमेंट किया कि, इस छोटू ने तो दिल ही खुश कर दिया. वहीं, एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया कि, ये हाथी का कौन सा ब्रीड है.
यह भी दखें: Viral Video: गली में खेल रहे बच्चों पर आवारा कुत्ते ने किया हमला, गेट फांदकर जर्मन शेफर्ड ने बचाई जान
यह भी दखें: Viral Video: आधी रात में टॉयलेट करने उठा शख्स, तभी अचानक जंगल के राजा से मिल गयी नजर, फिर शेर ने…
यह भी दखें: Viral Video: सड़क पर जा रहे थे लोग, तभी रोड के किनारे आ धमका शेर, आगे जो हुआ आपने सोचा भी न होगा

