21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: एक ही कंबल ओढ़ इंसान के साथ सोता दिखा नन्हा हाथी, अनोखी दोस्ती का वीडियो देख बन जाएगा आपका भी दिन

Viral Video: नन्हे हाथी जितने शरारती होते हैं उतने ही प्यारे और मासूम भी. एक छोटू हाथी का प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें नन्हा हाथी अपने केयरटेकर के पास जाकर पहले उसे उठाता है और फिर उसके साथ मीठी नींद की झपकी लेने लगता है. हाथी का ये प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इंटरनेट यूजर्स इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

Viral Video: आपने जानवर और इंसान की दोस्ती तो खूब देखी और सुनी होगी. लेकिन सोशल मीडिया पर जो खूबसूरत दोस्ती का नजारा देखने को मिल रहा है, उसे देख कर आपको यकीन हो जाएगा कि जानवर भी अपने जज्बात किसी न किसी तरीके से बयां कर ही देते हैं. इस वायरल वीडियो को देख कर यही पता चलता है कि जानवरों को सिर्फ प्यार की भाषा समझ आती है, उन्हें महंगे सामानों से कोई मतलब नहीं. दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटू सा हाथी अपने केयरटेकर के पास आता है और उसे प्यार से जगा कर उसके पास सो जाता है. वहीं, किसी ने इसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसके बाद से ये नन्हा हाथी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है.

क्या है वायरल वीडियो में?

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @eleephantsofworld नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि केयरटेकर आराम से जमीन पर कंबल ओढ़कर सो रहा है. लेकिन तभी एक नन्हा हाथी वहां आता है और हल्के से उसे धक्का मार कर खेल-खेल में उस पर चढ़ने की कोशिश कर रहा होता है. इस दौरान छोटू हाथी गिर भी जाता है. वहीं, केयरटेकर तुरंत हाथी के बच्चे को संभाल कर उसे प्यार करने लगता है. फिर कंबल ओढ़ाकर उसे अपने साथ गले लगाकर सो जाता है. नन्हा हाथी भी केयरटेकर की थपथपाहट पा कर मीठी नींद की झपकी लेने लगता है. नन्हे हाथी और केयरटेकर की ये प्यारी दोस्ती देख कर हर कोई इन पर प्यार लुटा रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by 🐘 𝙎𝙝𝙖𝙧𝙞𝙣𝙜 𝙡𝙤𝙫𝙚 𝙛𝙤𝙧 𝙀𝙡𝙚𝙥𝙝𝙖𝙣𝙩𝙨 𝙖𝙣𝙙 𝙧𝙖𝙞𝙨𝙞𝙣𝙜 𝙖𝙬𝙖𝙧𝙚𝙣𝙚𝙨𝙨 𝙬𝙤𝙧𝙡𝙙𝙬𝙞𝙙𝙚 🌍 (@elephantsofworld)

लोग कर रहे हैं प्यारे-प्यारे कमेंट्स

वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. साथ में वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, कितना प्यार है ये नन्हा हाथी. दूसरे ने कमेंट किया कि, इस छोटू ने तो दिल ही खुश कर दिया. वहीं, एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया कि, ये हाथी का कौन सा ब्रीड है.

यह भी दखें: Viral Video: गली में खेल रहे बच्चों पर आवारा कुत्ते ने किया हमला, गेट फांदकर जर्मन शेफर्ड ने बचाई जान

यह भी दखें: Viral Video: आधी रात में टॉयलेट करने उठा शख्स, तभी अचानक जंगल के राजा से मिल गयी नजर, फिर शेर ने…

यह भी दखें: Viral Video: सड़क पर जा रहे थे लोग, तभी रोड के किनारे आ धमका शेर, आगे जो हुआ आपने सोचा भी न होगा

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel