15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WhatsApp पर आया बड़े काम का फीचर: अब बिना सुने पढ़ लें किसी भी वॉइस नोट की पूरी बातें, जानें कैसे करें इस्तेमाल

WhatsApp पर एक बड़ा काम फीचर आया है जिसका नाम है Voice Message Transcript. इसकी मदद से आप बिना वॉइस नोट सुने ही उसकी बातों को सीधे टेक्स्ट में पढ़ सकते हैं. ये फीचर अब एंड्रॉयड और iOS दोनों में मिल रहा है. आइए आपको बताते हैं इसे कैसे ऑन करना है.

WhatsApp ने अब एक ऐसा फीचर लॉन्च कर दिया है जो वॉइस मैसेज सुनने की समस्या को हमेशा के लिए खत्म कर देगा. अक्सर जब हम मीटिंग में होते हैं, किसी शोर वाली जगह पर होते हैं या हमारे पास ईयरफोन नहीं होते, तो वॉइस नोट को सुनना मुश्किल हो जाता है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए WhatsApp अब वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने का ऑप्शन दे रहा है. यह फीचर दुनिया भर में Android और iOS यूजर्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो गया है और आने वाले हफ्तों में सभी तक पहुंच जाएगा.

कैसे काम करता है ये फीचर?

WhatsApp ने साफ नहीं बताया कि यह ट्रांसक्रिप्शन फीचर AI से चलता है या नहीं. लेकिन कंपनी ने यह जरूर कहा है कि वॉयस मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन पूरी तरह आपके मोबाइल डिवाइस पर ही होता है. इसका मतलब है कि आपका मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहता है और WhatsApp भी इसे न तो सुन सकता है और न ही पढ़ सकता है. यह फीचर प्राइवेसी से समझौता किए बिना सेफ तरीके से काम करता है.

कौन-कौन सी भाषाओं में मिलेगा ये फीचर?

कंपनी के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल इंग्लिश, पुर्तगाली, स्पैनिश और रूसी भाषा में उपलब्ध है. हालांकि ऐप के बीटा वर्जन में पहले से ही हिंदी वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने का ऑप्शन दिख रहा है. उम्मीद है कि आने वाले अपडेट्स में हिंदी सपोर्ट को भी आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया जाएगा.

Voice Transcript फीचर कैसे ऑन करें?

यह फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद रहता है, इसलिए इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाकर खुद ऑन करना होगा. तरीका काफी आसान है.

  • WhatsApp खोलें और Settings में जाएं. 
  • यहां आपको Chats वाले सेक्शन में जाना होगा. 
  • नीचे स्क्रॉल करें और Voice Communication Transcripts को ऑन कर दें.
  • अपनी पसंद की भाषा चुनें.
  • भाषा पैक डाउनलोड करें और Set Up Now पर टैप कर दें.
  • अब किसी भी वॉइस मैसेज को लंबे समय तक प्रेस करें और Transcribe पर क्लिक करें.
  • अब आपका वॉइस नोट टेक्स्ट में बदल जाएगा.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आने वाले बेकार फोटो और वीडियो से भर रहा स्टोरेज? बस इस सेटिंग को ऑफ करते ही दूर होगी प्रॉब्लम

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel