UPI Down: यूपीआई की सेवा डाउन होने से कई लोगों के पैसे भी फंस गए. कई यूजर्स को डिजिटल भुगतान करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया में यूजर्स अपनी परेशानी साझा कर रहे हैं. कई यूजर्स ने शिकायत की है कि उनके पेमेंट फेल हो रहे हैं. कई ने तो ये भी शिकायत की है कि पेमेंट बहुद देर से प्रोसेस हो रहा है.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे मीम्स
यूपीआई डाउन से होने से जहां लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सोशल मीडिया में इसको लेकर लगातार मीम्स वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “यूपीआई डाउन होने के बाद बर्तन धोकर खाने के पैसे चुकाने पड़े.” एक यूजर ने कतार में खड़े लोगों की तस्वीर शेयर की और लिखा, “यूपीआई डाउन होने के बाद ATM के बाहर लोगों की लंबी लाइन.”
‘मेरी पावर को मत भूल तू’
यूपीआई डाउन होने पर एक यूजर ने मीम्स शेयर किया, जिसमें 100 रुपये के नोट की तस्वीर दिख रही है. तस्वीर के साथ लिखा, मेरी पावर को मत भूल तू. मुझे याद रखने की जरूरत नहीं.