Portable Room Heater: सर्दियों में घर के हर कोने में ठंड धीरे-धीरे घुस जाती है. टेम्परेचर गिरते ही गर्मी का एक भरोसेमंद जरिया ढूंढना रोज की जरूरत बन जाता है. ऐसे में ज्यादातर लोग रूम हीटर का सहारा लेते हैं, लेकिन हर हीटर एक जैसा आराम या कंट्रोल नहीं देता. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं पोर्टेबल रूम हीटर के बारे में जो काफी खास होते हैं.
इन्हें खास इसलिए माना जाता है क्यूंकि इनमें एडजस्टेबल थर्मोस्टैट होता है यानी आप टेम्परेचर को अपनी मर्जी से सेट कर सकते हैं. यह आसान, किफायती और काफी सुविधाजनक होता है, जो आपकी सर्दियां काफी आरामदायक बना देता है. इतना ही नहीं इसके और भी कई फायदे होते हैं. आइए एक-एक कर जानते हैं.
बढ़िया टेम्परेचर कंट्रोल
एडजस्टेबल थर्मोस्टेट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप हीटर को अपनी पसंद के हिसाब से खास टेम्परेचर पर सेट कर सकते हैं. इससे रूम ज्यादा गर्म भी नहीं होता और न ही ठंडा महसूस होता है. थर्मोस्टेट आपके सेट किए गए लेवल पर टेम्परेचर को स्थिर रखता है, जिससे बार-बार ठंडा-गर्म होने की परेशानी नहीं होती.
बिना मेहनत के बचत
सर्दियों में हीटर लगातार चलाने से बिजली की खपत बढ़ जाती है, लेकिन अगर हीटर में एडजस्टेबल थर्मोस्टैट हो तो आप आसानी से एनर्जी सेव कर सकते हैं. जैसे ही रूम का टेम्परेचर आपकी सेटिंग तक पहुंचता है, हीटर खुद ही अपनी गर्मी कम कर देता है या थोड़ी देर के लिए बंद हो जाता है. और जब कमरा फिर ठंडा होने लगे, तो यह ऑटोमेटिक दोबारा चालू हो जाता है.
पोर्टेबल और कॉम्पैक्ट साइज
पोर्टेबल रूम हीटर इस तरह बनाया जाता है कि उसे आसानी से इधर-उधर ले जाया जा सके. मतलब, आपको जहां गर्मी चाहिए वहां आप इसे ले जा सकते हैं. स्टडी रूम, लिविंग रूम या फिर बेडरूम आप हीटर को आराम से वहीं रख सकते हैं. इसका कॉम्पैक्ट साइज इसे ज्यादा जगह नहीं लेने देता.
सेफ्टी और कम्फर्ट
आजकल के मॉडर्न पॉर्टेबल हीटर कई सेफ्टी फीचर्स के साथ आते हैं, जैसे ऑटो शट-ऑफ, टिप-ओवर प्रोटेक्शन और ओवरहीट गार्ड. जब इनमें थर्मोस्टेट कंट्रोल भी जुड़ जाता है, तो हीटर का यूज और भी सेफ हो जाता है. कम्फर्ट भी काफी बढ़ जाता है, क्योंकि हीटर लगातार तेज हवा नहीं मारता. एडजस्टेबल थर्मोस्टेट कमरे में हल्की और आरामदायक गर्माहट बनाए रखता है.
डेली और लंबे समय तक यूज के लिए परफेक्ट
थर्मोस्टेट कंट्रोल वाला पोर्टेबल हीटर रोजमर्रा की ठंड में आराम देने के लिए बनाया गया है. यह टेम्परेचर को कंट्रोल करता है, बिजली बचाता है और एक कमरे से दूसरे कमरे में आसानी से ले जाया जा सकता है. इन्हीं कारणों से यह सर्दियों का भरोसेमंद डिवाइस बन जाता है.
यह भी पढ़ें: Electric Heater Safety Tips: हीटर चलाते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, नहीं तो बढ़ सकता है खतरा

