22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Electric Heater Safety Tips: हीटर चलाते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, नहीं तो बढ़ सकता है खतरा

Electric Heater Safety Tips: रूम हीटर्स सर्दियों को आसान और आरामदायक जरूर बना देते हैं, लेकिन इनके साथ कुछ अनजाने खतरे भी जुड़े होते हैं. इसे ऑन करने से पहले इनके सेफ्टी टिप्स जान लेना बेहद जरूरी है, ताकि कोई एक्सीडेंट न हो.

Electric Heater Safety Tips: ठंडी सुबहें और जमाने वाली रातें हममें से कई लोगों को कमरे में हीटर चलाने पर मजबूर कर देती हैं. कई जगहों पर पारा लगातार कम हो रहा है, ऐसे में हीटर फिर से रोजमर्रा की जरूरत बन गए हैं. लेकिन जितनी राहत ये देते हैं, उतनी ही जरा-सी लापरवाही इन्हें आपके लिए खतरा भी बना सकती है. आपको हमेशा याद रखना चाहिए कि हीटर तभी सेफ होते हैं जब इन्हें सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए. इसलिए हम आपको कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान आपको हीटर चलाते समय रखना चाहिए. आइए जानते हैं.

सेफ्टी जोन बनाएं

अपने हीटर के चारों तरफ कम से कम तीन फीट का खाली स्पेस जरूर रखें. उसके पास ऐसे किसी भी चीज को न रखें जो आसानी से जल सकती हो, जैसे कपड़े, कंबल, परदे, कागज, खिलौने या फर्नीचर. हीटर को कभी भी लटकते हुए कपड़ों या गंदगी वाले जगह पर न रखें, क्योंकि हल्का सा भी संपर्क आग का खतरा पैदा कर सकता है.

इसे स्टेबल सतह पर रखें

हीटर हमेशा फर्श पर रखें, और कोशिश करें कि यह स्थिर और सपाट सतह पर हो. इसे बिस्तर, सोफे, मेज या कालीन पर न रखें, क्योंकि इन जगहों पर हीटर गिरने या ज्यादा गर्म होने का खतरा बढ़ जाता है. एक मजबूत सतह हीटर को स्थिर रखती है और अचानक जलने या गिरने से बचाती है.

नमी वाले जगहों पर न यूज करें

हीटर का इस्तेमाल कभी भी किचन या किसी भी नमी वाले जगह पर न करें. नमी हीटर के अंदर की वायरिंग को नुकसान पहुंचा सकती है और शॉर्ट-सर्किट या इलेक्ट्रिक शॉक का खतरा बढ़ा सकती है. ऐसी जगहों में गैस और गर्मी भी फंस जाती है, इसलिए फ्यूल वाले हीटर के लिए ये जगहें सेफ नहीं हैं.

सोते समय हीटर बंद कर दें

हीटर को सोते समय ऑन रखना आरामदायक लग सकता है, लेकिन इससे हेल्थ और सेफ्टी दोनों पर खतरा बढ़ जाता है. हवा बहुत सूखी हो सकती है, वेंटिलेशन कम हो सकता है और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स गरम हो सकते हैं. इसलिए सोने या कमरे से बाहर जाने से पहले हीटर हमेशा बंद करें और प्लग निकाल दें.

सही प्लग का यूज करें

हीटर को सीधे वॉल सॉकेट में लगाएं, एक्सटेंशन कॉर्ड या मल्टी‑प्लग का यूज न करें. ये एड‑ऑन हाई पावर खपत के लिए नहीं बने होते और गरम होकर पिघल सकते हैं या चिंगारी निकाल सकते हैं. साथ ही, कॉर्ड को समय-समय पर फ्रेइंग, नुकसान या रंग बदलने के लिए चेक करते रहें.

यह भी पढ़ें: गीजर चलाने से कितना बढ़ेगा बिजली बिल? हर घंटे की खपत का समझें आसान कैलकुलेशन

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel