Arattai: पिछले कुछ हफ्तों से स्वदेशी कंपनी जोहो का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अरट्टई खूब सुर्खियां बटोर रहा है. कंपनी के सीईओ श्रीधर वेम्बु खुद लोगों से इसे इस्तेमाल करने और इसकी सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर भरोसा करने की अपील कर रहे हैं. कई लोग तो इसे देसी व्हाट्सऐप के नाम से भी बुलाने लगे हैं. जब ये ऐप लोगों के सामने आया तब इसके नाम को लेकर भी बड़ी चर्चाएं हुई. लोगों में मन में अक्सर ये सवाल उठ रहा था कि आखिर इस नाम का मतलब क्या है. कई लोगों को ये नाम उतना असरदार नहीं लगा और सोशल मीडिया पर इसे बदलने की सलाह भी दी गयी.
खैर, जोहो के फाउंडर श्रीधर वेम्बु ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होनें कई भारतीय भाषाओं में अरट्टई का मतलब समझाया है. पोस्ट को देखने से पहले हम जान लेते हैं की आखिर इसे हिंदी में क्या कह सकते हैं.
Arattai को हिंदी में क्या कहेंगे?
श्रीधर वेम्बु ने आज यानी 11 अक्टूबर को ही X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक फोटो लगाई है. इस फोटो में बताया गया है कि अलग-अलग भारतीय भाषाओं में ‘अरट्टई’ शब्द को कैसे कहा जाता है. वेम्बु के पोस्ट के मुताबिक, हिंदी में ‘अरट्टई’ का मतलब गपशप होता है. आप फोटो में भी गपशप लिखा देखा सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हिंदी में “गप्प” शब्द का भी इस्तेमाल इसी अर्थ में किया जा सकता है.
Arattai ऐप के कुछ शानदार फीचर्स
मीटिंग्स
अरट्टई में एक खास मीटिंग्स फीचर आपको मिलता है, जो आपको बिल्कुल Zoom या Google Meet की तरह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा देता है. यूजर्स ऐप के नीचे दिए गए डॉक्स से तुरंत मीटिंग शुरू कर सकते हैं, किसी चल रही मीटिंग में जुड़ सकते हैं या फिर आने वाले समय के लिए कॉल शेड्यूल कर सकते हैं.
पॉकेट
पॉकेट फीचर यूजर्स को एक ऐसी प्राइवेट, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड जगह देता है जहां वे अपने नोट्स, फोटो, वीडियो और रिमाइंडर को सेफ रख सकते हैं. यह जगह उनके चैट हिस्ट्री से पूरी तरह अलग रहती है. इसे आप व्हाट्सऐप के “Chat with Yourself” फीचर जैसा मान सकते हैं, लेकिन इसका फोकस खास तौर पर आपकी पर्सनल चीजों को सेफ और सही तरीके से रखने पर है.
जीरो एड्स
इस ऐप में यूजर्स के प्राइवेसी को ध्यान में रखा गया है क्योंकि कंपनी का कहना है कि इसमें किसी तरह के एड्स यानी विज्ञापन नहीं दिखाए जाते. साथ ही कंपनी का यह भी वादा है कि यूजर्स के डेटा किसी भी थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं किया जाएगा.
Arattai ऐप के मालिक कौन है?
Arattai ऐप की शुरुआत श्रीधर वेम्बु ने की है. वेम्बु Zoho Corporation के विजनरी फाउंडर भी हैं। यह ऐप प्राइवेसी, सेफ्टी और भारतीय इनोवेशन पर खास ध्यान देता है.
Arattai ऐप कब लॉन्च हुआ था?
Arattai ऐप 2021 में लॉन्च हुआ था, लेकिन 4 साल बाद Zoho का ये ऐप लोकप्रिय हो रहा है.
Arattai का हिंदी में क्या मतलब है?
जोहो के फाउंडर श्रीधर वेम्बु के मुताबिक, हिंदी में ‘अरट्टई’ का मतलब गपशप होता है. इसके अलावा गप्प शब्द भी इसी अर्थ में इस्तेमाल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Ulaa Browser के 5 ऐसे फीचर्स जिन्हें यूज करने के बाद नहीं आएगी Chrome की याद, फटाफट देखें लिस्ट
यह भी पढ़ें: Gmail से Zoho Mail पर करना चाहते हैं शिफ्ट? तो पहले जान लें Free Plan में कितना मिलेगा Storage

