26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Space race: न्यू शेफर्ड अंतरिक्ष यात्रा के लिए तैयार, बेजोस के लिए खास होगा 11 मिनट, अंतरिक्ष की छुएंगे सीमा

Space race, jeff bezos space travel : दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और आमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस मंगलवार को अपनी कंपनी ब्लू ऑरिजिन के रॉकेट न्यू शेफर्ड के जरिये अंतरिक्ष का सफर करेंगे. न्यू शेफर्ड अपने यात्रियों को ब्लू केरमेन लाइन तक का सफर करायेगा.

  • जेफ बेजोस स्पेस मिशन को तैयार

  • अंतरिक्ष की सैर के लिए आज भरेंगे उड़ान

  • न्यू शेफर्ड से करेंगे अंतरिक्ष की सैर

Space race, jeff bezos space travel : दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और आमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस मंगलवार को अपनी कंपनी ब्लू ऑरिजिन के रॉकेट न्यू शेफर्ड के जरिये अंतरिक्ष का सफर करेंगे. न्यू शेफर्ड अपने यात्रियों को ब्लू केरमेन लाइन तक का सफर करायेगा. यह लाइन धरती से करीब 100 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस लाइन को पृथ्वी के वातावरण और अंतरिक्ष के बीच बाउंड्री के रूप में जाना जाता है.

न्यू शेफर्ड करीब 11 मिनट तक उड़ान भरेगा. इस दौरान रॉकेट के अंदर की सारी गतिविधियों का सीधा प्रसारण किया जायेगा. इसके अलावा कंपनी इस उड़ान से संबंधी अपडेट पूरे दिन शेयर करेगी. सीधा प्रसारण आधिकारिक वेबसाइट blueorigin.com पर भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे से उपलब्ध होगा.

  • सबसे पहले अंतरिक्ष में जानेवाले उद्योगपति का रिकॉर्ड ‘वर्जिन’ के रिचर्ड ब्रैनसन के नाम

  • अमेरिका के पश्चिमी टेक्सास के रेगिस्तान स्थित लॉन्च साइट वन से उड़ान

  • इस यात्रा के साथ बेजोस ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे शख्स बन जायेंगे

  • हाल ही में वर्जिन गैलेक्टिक के रिचर्ड ब्रैनसन ने की थी अपनी रॉकेट से स्पेस यात्रा

  • बेजोस के साथ अंतरिक्ष यात्रा पर जायेगा 18 वर्षीय ओलिवर, सबसे युवा अंतरिक्ष यात्री

बेजोस बना सकते हैं ऊंचाई का कीर्तिमान: कौन प्राइवेट एजेंसी पहले अंतरिक्ष में जाती है, इसका रिकार्ड रिचर्ड ब्रैनसन के नाम है. लेकिन कौन सबसे ज्यादा ऊंची उड़ान भरता है, यह तमगा बेजोस के नाम आ सकता है. दरअसल, ब्लू ओरिजन का स्पेस क्रॉफ्ट वर्जिन गैलेरक्सी के स्पेस प्लेन से ज्यादा उंचाई तक जायेगा.

न्यू शेफर्ड को ब्लू ऑरिजिन के 13 इंजीनियरों की टीम ने मिलकर बनाया है. इस टीम में मुंबई की 30 वर्षीया महिला इंजीनियर संजल गवांडे भी शामिल हैं. मुंबई यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद संजल मास्टर्स की डिग्री हासिल करने के लिए 2011 में अमेरिका गयी थीं. न्यू शेफर्ड बनाने वाली टीम में शामिल होकर संजल काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.

Also Read: Nasa Asteroid Warning: 4 दिन बाद धरती को बड़ा खतरा, बेहद करीब से गुजरेगा ताजमहल से तीन गुना बड़ा एस्टेरॉयड

Posted by: Pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें