10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

8500 रुपये में आया Redmi A4 5G, धांसू कैमरा और तगड़ी बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन

Redmi A4 5G Launch Review: रेडमी ने भारत में 8,499 रुपये में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा वाला सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. जानिए इसकी खूबियां-

Redmi A4 5G Price & Specifications: शाओमी ने अपना नया बजट स्मार्टफोन रेडमी ए4 5जी भारत में लॉन्च कर दिया है. रेडमी ए4 5जी पिछले साल आये Redmi A3 का अपग्रेडेड मॉडल है. 10000 रुपये से कम में आया यह नया हैंडसेट दमदार खूबियां और 5G कनेक्टिविटी ऑफर करता है. रेडमी ए4 5जी स्मार्टफोन हैलो ग्लास बैक डिजाइन के साथ आया है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5160mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. रेडमी ने इस फोन के लिए 2 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल तक सेक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है.

Redmi A4 5G Display Processor Storage OS Properties

रेडमी ए4 5जी में 6.88 इंच (1600 x 720 पिक्सल) की एचडी+ स्क्रीन मिलेगी, जिसका ऐस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है. रेडमी का यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 4nm मोबाइल प्लैटफॉर्म पर काम करता है. अड्रीनो 611 GPU के साथ आये इस फोन को 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है. फोन का स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 बेस्ड Xiaomi HyperOS है.

Redmi A4 5G Battery Security Connectivity Dimension Properties

Redmi A4 5G में ड्यूल सिम सपोर्ट मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5160mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट वाली है. रेडमी ए4 5जी में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिये गए हैं. स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ सेकेंडरी सेंसर मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं. हैंडसेट का डाइमेंशन 171.88×77.80×8.22mm और वजन 212.35 ग्राम है.

Redmi A4 5G Launch Price Color Availability

रेडमी ने भारत में Redmi A4 5G पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 8,499 रुपये है. किफायती रेंज में यह हैंडसेट दो वेरिएंट्स में आया है- 4GB रैम + 64GB स्टोरेज (8,499 रुपये) और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज (9,499 रुपये). यह दो रंगों में आया है- स्टारी ब्लैक और स्पार्कल पर्पल. रेडमी का यह फोन 27 नवंबर, दोपहर 12 बजे से Amazon, Mi.com और Xiaomi रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

Smartphones Under 25K: 25 हजार से कम में ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन्स, फोटो-सेल्फी के लिए मस्त

Xiaomi यूजर्स के लिए बुरी खबर, इन स्मार्टफोन्स को नहीं मिलेगा कोई भी नया अपडेट

Redmi 14C: सस्ते दाम पर आया प्रीमियम लुक वाला शाओमी का यह स्मार्टफोन

Xiaomi 14 CiVi: शाओमी भारत में लायी दो सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन Xiaomi 14, जानिए कीमत और खूबियों की डीटेल

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel