21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Oppo F31 Series Review: सॉलिड फीचर्स और जबरदस्त ड्यूरेबिलिटी, कितनी दमदार है Oppo की नई सीरीज?

Oppo F31 Series Review: चाइनीज टेक कंपनी Oppo ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Oppo F31 Series को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने तीन मॉडल पेश किया है. तीनों मॉडल्स में 7000mAh की बैटरी दी गई है और साथ ही स्मूद परफॉर्मेंस के लिए जबरदस्त प्रोसेसर भी. ऐसे में खरीदने से पहले जानिए कितने दमदार हैं Oppo के ये मॉडल्स.

Oppo F31 Series Review: चाइनीज टेक कंपनी Oppo ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Oppo F31 सीरीज लॉन्च कर तहलका मचा दिया है. बिग बॉस के प्लेटफॉर्म से लेकर सोशल मीडिया तक इस सीरीज का प्रमोशन जोरों-शोरों से चल रहा है. स्मूथ परफॉर्मेंस और स्ट्रॉग बिलट क्वालिटी और Aerospace-grade Aluminium Alloy Frame के कारण हर कोई इस सीरीज की ही बात कर रहा है. इस सीरीज में Oppo ने तीन मॉडल्स OPPO F31 5G, OPPO F31 Pro और OPPO F31 Pro+ लॉन्च किये हैं. तीनों ही मॉडल्स में 7000mAh बैटरी का पावरहाउस दिया गया है. साथ ही OIS सपोर्ट के साथ 50MP का OmniVision 50D40 रियर कैमरा, MIL-STD-810H-2022 और IP66, IP68 और IP69 रेटिंग भी दिया गया है. ऐसे में अगर आप भी Oppo F31 सीरीज के किसी मॉडल को खरीदने की सोच रहे हैं, तो उससे पहले यहां जानिए कि कितने दमदार हैं Oppo के ये मॉडल्स.

Oppo F31 Series Review: कीमत | Oppo F31 Series Price

सबसे पहले शुरू करते हैं Oppo F31 Series की कीमत से. बेस मॉडल कि बात करें तो Oppo F31 को दो वेरिएंट 8GB+128GB और 8GB+256GB में लॉन्च किया गया है. इस मॉडल की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है. इस मॉडल को आप मिटनाइट ब्लू, क्लाउड ग्रीन और ब्लूम रेड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

इस सीरीज के दूसरे मॉडल Oppo F31 Pro कि बात करें, तो इस मॉडल को तीन वेरिएंट 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB में लॉन्च किया गया है. जिसकी शुरुआती कीमत 26,999 रुपये, मिड वेरिएंट 28,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 30,999 रुपये है. इस मॉडल को आप डिजर्ट गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

कंपनी ने सीरीज के टॉप मॉडल Oppo F31 Pro+ को दो वेरिएंट 8GB+256GB और 12GB+256GB में लॉन्च किया है. इस मॉडल की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 34,999 रुपये है. इस मॉडल को आप जेमस्टोन ब्लू, हिमालयन व्हाइट और फेस्टिव पिंक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

Oppo F31 Series Review: डिजाइन | Oppo F31 Series Design

Oppo F31 Series के डिजाइन कि बात करें, तो Oppo F31 5G में 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.5 इंच की अल्ट्रा स्लिम फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसका वजन 187 ग्राम और थिकनेस 7.9 मिमी है. इसमें एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

Oppo F31 Pro 5G में भी 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की अल्ट्रा स्लिम फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसका वजन 191 ग्राम और थिकनेस 7.9 मिमी है.

Oppo F31 Pro+ 5G में भी 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.8 इंच की अल्ट्रा स्लिम फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इस मॉडल का वजन 195 ग्राम और थिकनेस 7.7 मिमी है.

Oppo F31 Series Review: ड्यूरेबिलिटी | Oppo F31 Series Durability

Oppo F31 Series की सबसे खास बात है इनकी ड्यूरेबिलिटी यानी की टिकाऊपन. Oppo ने इस सीरीज के तीनों मॉडल्स को एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम अलॉय फ्रेम (Aerospace-grade Aluminium Alloy Frame) के साथ लॉन्च किया है. इसके अलावा, तीनों मॉडल्स मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड MIL-STD-810H-2022 है. यानी की फोन के गिरने पर भी डिस्प्ले को नुकसान नहीं होगा. साथ ही तीनों मॉडल्स IP66, IP68 और IP69 रेटिंग से लैस है. जिससे ये धूल और पानी से पूरी तरह से सेफ हैं. यानी की स्टाइलिश के साथ-साथ ये टिकाऊ भी है.

Oppo F31 Series Review: कैमरा | Oppo F31 Series Camera

कैमरे के बात करें तो Oppo ने अपने तीनों मॉडल्स में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का OmniVision 50D40 रियर कैमरा दिया गया है. हालांकि, Pro और Pro+ मॉडल्स में 2MP का सेकेंडरी मोनोक्रोम सेंसर भी दिया गया है, जबकि बेस मॉडल में सिर्फ एक ही रियर कैमरा दिया गया है. फ्रंट कैमरे कि बात करें तो Pro और Pro मॉडल्स में 32MP तो वहीं बेस मॉडल में सिर्फ 16MP का ही कैमरा दिया गया है. वहीं, इसके अलावा AI फीचर्स दिया गया है. जिसमें AI Eraser 2.0, AI Unblur, AI Reflection Remover और AI Clarity Enhancer दिया गया है

Oppo F31 Series Review: प्रोसेसर | Oppo F31 Series Processor

बेहतरीन और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए Oppo ने अपने Pro+ मॉडल में Qualcomm का Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया है. जिसमें 2.63GHz पर सिंगल Cortex-A715 प्राइम कोर, 2.4GHz पर तीन Cortex-A715 परफॉर्मेंस कोर और 1.8GHz पर चार Cortex-A510 दक्षता कोर हैं. डिवाइस Adreno 720 GPU और Qualcomm के AI इंजन को इंटीग्रेट करता है और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ 24GB रैम (12GB फिजिकल + 12GB वर्चुअल) को सपोर्ट करता है.

F31 Pro 5G में कंपनी ने MediaTek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर दिया गया है, जो 4nm प्रोसेस पर बनाया गया है. इसमें 2.5GHz पर चार Cortex-A78 कोर और Mali-G615 MC2 GPU के साथ चार Cortex-A55 कोर हैं. Pro+ की तरह, यह UFS 3.1 स्टोरेज के साथ 24GB तक रैम को सपोर्ट करता है.

वहीं, बेस मॉडल F31 में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है, जो 6nm प्रोसेस पर बनाया गया है. इसमें 2.4GHz पर दो Cortex-A76 कोर और Mali-G57 MC2 GPU के साथ 6 Cortex-A55 कोर शामिल हैं. ये स्पेसिफिकेशन बेस मॉडल को एंट्री लेवल, प्रो मॉडल को मिड लेवल और टॉप वेरिएंट को दमदार परफॉर्मेंस वाले सेगमेंट में रैंक करते हैं. इसके अलावा सॉफ्टवेयर कि बात करें तो, तीनों मॉडल्स Oppo के ColorOS 15 पर काम करेंगे. साथ ही सॉफ्टवेयर में CPU cache और एल्गोरिदम मैनेजमेंट के लिए Trinity Engine सहित कई ऑप्टिमाइजेशन फीचर्स शामिल हैं.

Oppo F31 Series Review: बैटरी | Oppo F31 Series Battery

बैटरी की बात करें तो Oppo के तीनों डिवाइस में 7,000mAh की बैटरी है. सीरीज 80W SUPERVOOC Flash Charge को सपोर्ट करती है, जो 30 मिनट में बैटरी को 58% तक चार्ज कर सकती है. वहीं, बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए तीनों मॉडल्स में थर्मल डिजाइन सिस्टम भी दिया गया है. F31 Pro+ 5G में 5,219mm² वेपर चैंबर है, जबकि F31 Pro और मानक F31 में 4,363mm² और 4,300mm² का वेपर चैंबर दिया गया है. यानी की आप फोन में कितना भी गेम खेल लें, फोन ओवरहीट नहीं होगा.

Oppo F31 Series Review: AI फीचर्स

Oppo F31 Series के तीनों मॉडल्स में कई सारे एआई फीचर्स भी दिए गए हैं. जैसे कि AI VoiceScribe 29 भाषाओं में कॉल और मीटिंग को ट्रांसक्राइब और अनुवाद कर सकता है. AI Call Assistant हिंदी, कन्नड़, मराठी, गुजराती, तमिल, मलयालम, तेलुगु, पंजाबी और बंगाली सहित 9 रिजनल भाषाओं में उपशीर्षक या भाषण के साथ लाइव अनुवाद प्रदान करता है. Gemini AI के साथ OPPO Docs दस्तावेज समरी और री राइटिंग का सपोर्ट करता है.

Oppo F31 Series Review: खरीदना चाहिए या नहीं?

Oppo F31 Series डिजाइन से लेकर ड्यूरेबिलिटी, प्रोसेसर, कैमरा और एआई फीचर्स में काफी दमदार है. स्टाइलिश लुक के साथ-साथ ये टिकाऊ भी है. इसके अलावा इसमें बड़ी बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर भी दिया गया है. साथ ही कंपनी ने इसे मिड बजट रेंज में लॉन्च किया है. जिससे आप इस सीरीज के बेस मॉडल को आसानी से खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 25 हजार की रेंज में आया iPhone जैसे लुक वाला नया स्मार्टफोन कैसा है? देखें Realme 15T 5G Review

यह भी पढ़ें: Poco M7 Vs Vivo T4x 5G: कीमत एक, फीचर्स अलग, बजट में कौन है बेस्ट?

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel