रिलायंस जियो ने 2025 में बिहार-झारखंड सर्किल में मोबाइल और होम कनेक्टिविटी दोनों सेगमेंट में जबरदस्त पकड़ बनायी. जनवरी से अक्टूबर तक के आंकड़े बताते हैं कि नये मोबाइल ग्राहकों को जोड़ने में जियो ने बाकी कंपनियों को बहुत पीछे छोड़ दिया (Jio Number One).
मोबाइल ग्राहकों में सबसे बड़ी छलांग
TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक, दस महीनों में बिहार सर्किल में कुल 28.55 लाख नये मोबाइल ग्राहक जुड़े. इनमें से अकेले जियो ने 24.37 लाख से ज्यादा ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा. यानी नये कनेक्शन में 85% से अधिक हिस्सेदारी जियो के नाम रही.
एयरटेल की मजबूती, दूसरे नंबर पर
जियो के बाद भारती एयरटेल ने भी अच्छी बढ़त दर्ज की. कंपनी ने 5.75 लाख नये ग्राहकों को जोड़ा और दूसरे स्थान पर रही. यह आंकड़ा दिखाता है कि एयरटेल ने जियो के दबाव के बावजूद अपनी पकड़बनाये रखी.
वीआई और बीएसएनएल की मुश्किलें
वोडा-आइडिया (VI) ने 1.52 लाख नये ग्राहक जोड़े, लेकिन तीसरे स्थान पर ही सीमित रही. वहीं बीएसएनएल की स्थिति लगातार बिगड़तीरही. जनवरी से अक्टूबर तक उसने 3.10 लाख मौजूदा ग्राहकों को खो दिया, जिससे उसकी बाजार हिस्सेदारी और कमजोर हो गई.
टेली-डेंसिटी में मामूली सुधार
बिहार सर्किल की टेली-डेंसिटी 56.63% से बढ़कर 58.18% तक पहुंची. हालांकि यह अब भी देशभर में सबसे कम है. इसका मतलब है कि यहां मोबाइल सेवाओं की पैठ बाकी राज्यों की तुलना में धीमी है.
होम कनेक्टिविटी में जियो की बादशाहत
जियो फाइबर, एयर फाइबर और यूबीआर जैसी सेवाओं के दम पर जियो ने होम इंटरनेट सेगमेंट में भी 70% से ज्यादा मार्केट शेयर हासिल किया. इंटरनेट कनेक्टिविटी के तेजी से बढ़ते बाजार में जियो पूरे साल नंबर वन बना रहा.
यह भी पढ़ें: Amazon Prime से लेकर YouTube Premium तक, Jio के इस प्लान में मिलेगा 12 OTT फ्री
यह भी पढ़ें: Jio का न्यू ईयर सरप्राइज, पेश किये 3 नये धमाकेदार प्लान्स, फायदे देख तुरंत कर लेंगे रिचार्ज

