16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Redmi ने अपने नए बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन का डिजाइन किया रिवील, जानें कब होनी है लॉन्चिंग

Redmi 15C 5G जल्द ही भारत में एंट्री करने वाला है. यह फोन Amazon और Xiaomi इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए दिखाई देगा. उम्मीद है कि कंपनी इसमें MediaTek Dimensity प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और 8GB तक RAM जैसे दमदार फीचर्स देगी. आइए इसके बारे में थोड़ा और जानते हैं.

Redmi ने कंफर्म कर दिया है कि वह अगले हफ्ते भारत में अपना नया बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन Redmi 15C लॉन्च करने वाला है. ये फोन काफी समय से इंटरनेशनल मार्केट में देखने को मिल रहा था और अब कंपनी इसे भारत में लेकर आ रही है, जो इस साल की शुरुआत में आए Redmi 14C 5G का नया वर्जन यानी सक्सेसर होगा. अभी Redmi ने इसके पूरे फीचर्स, प्राइस के बारे में कुछ नहीं बताया है, लेकिन हाल की लीक रिपोर्ट्स और कंपनी के प्रमोशनल टीजर से इसका काफी हद तक अंदाजा लग गया है कि फोन में क्या-क्या मिलने वाला है.

भारत में कब लॉन्च होगा Redmi 15C 5G?

Redmi ने X पर एक पोस्ट शेयर करके कन्फर्म किया है कि Redmi 15C 5G का इंडिया में लॉन्च 3 दिसंबर को होगा. टीजर में दिखाया गया है कि फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो एक रेक्टेंगल मॉड्यूल में फिट है यानी पहले आए C-सीरीज मॉडल जैसा ही डिजाइन देखने को मिलेगा. लॉन्च डेट के साथ कंपनी ने Amazon पर एक शेड्यूल भी जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि किस दिन फोन से जुड़े कौन-कौन से फीचर्स और जानकारी सामने आएगी.

टाइमलाइन के अनुसार 28 नवंबर को Redmi अपने नए फोन का डिजाइन दिखाएगा. 29 नवंबर को इसकी बैटरी से जुड़ी जानकारी आएगी, और 30 नवंबर को डिस्प्ले के बारे में डिटेल दी जाएगी. इसके बाद कंपनी 1 दिसंबर को फोन की मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस दिखाएगी. और 2 दिसंबर को फोन की ‘core memories’ यानी इसके RAM और स्टोरेज ऑप्शन्स की डिटेल शेयर की जाएगी.

Redmi 15C 5G Mobile: भारत में संभावित स्पेसिफिकेशन

क्योंकि Redmi 15C पहले से ही कुछ ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च हो चुका है, इसलिए भारत में इसके फीचर्स का अंदाजा लगाया जा सकता है. माना जा रहा है कि इसमें 6.9 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा. फोन में नॉच के अंदर 8MP का फ्रंट कैमरा आ सकता है. वहीं पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा और एक सेकेंडरी सेंसर मिलने की उम्मीद है. हालांकि, सटीक फीचर्स फोन के लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगी.

यह भी पढ़ें: Realme का दमदार 7,000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन लॉन्च, 1% बैटरी में भी 40 मिनट तक कर सकेंगे बात

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel