20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Realme GT8 Pro लॉन्च: स्वैपेबल कैमरा आइलैंड, 200MP जूम लेंस और Snapdragon Elite Gen 5 के साथ धमाका

Realme ने लॉन्च किया GT8 Pro - दुनिया का पहला स्मार्टफोन जिसमें स्वैपेबल कैमरा आइलैंड, Ricoh ट्यून किया गया 50MP कैमरा और Snapdragon Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है. जानिए कीमत, फीचर्स और खासियतें

Realme ने अपने नये फ्लैगशिप GT8 Pro के साथ एक ऐसा इनोवेशन पेश किया है, जो स्मार्टफोन डिजाइन की परिभाषा बदल देगा. यह दुनिया का पहला फोन है जिसमें स्वैपेबल कैमरा आइलैंड यानी बदलने योग्य कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. इसका मतलब यूजर अपनी पसंद के मुताबिक फोन के कैमरा डिजाइन को बदल सकता है.

कैमरा डिजाइन में क्रांति

Realme GT8 Pro के कैमरा मॉड्यूल में दो Torx स्क्रू और मैग्नेटिक लॉकिंग सिस्टम दिया गया है. यूजर चाहे तो गोल, चौकोर या रोबोट-स्टाइल कैमरा डिजाइन लगाकर अपने फोन को नया लुक दे सकता है. कंपनी ने 3D Printing File (3mf) भी जारी की है ताकि यूजर्स खुद अपने कैमरा डिजाइन बना सकें.

Ricoh ट्यून कैमरा: प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए

यह फोन Realme और Ricoh की पार्टनरशिप का पहला नतीजा है. इसमें 50MP का Ricoh ट्यून मेन कैमरा है जो 1/1.56 सेंसर और f/1.8अपर्चर के साथ आता है. इसमें Ricoh GR की 5 फोटोग्राफी टोन- Positive, Negative, High-Contrast B&W, Standard, Monochrome भी मिलती हैं. साथ ही, 200MP का पेरिस्कोप लेंस 3x ऑप्टिकल और 12x लॉसलेस जूम देता है. तीसरा लेंस 50MP अल्ट्रावाइड (116°FOV) है. वीडियो रिकॉर्डिंग 8K तक की जा सकती है.

दमदार परफॉर्मेंस और बैटरी

Realme GT8 Pro में Snapdragon Elite Gen 5 Extreme Edition चिपसेट, 16GB LPDDR5X RAM, और 1TBUFS 4.1 स्टोरेज दी गई है. 7,000mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.

डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर

फोन में 6.8 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और 4,000 निट्स ब्राइटनेस दी गई है. यह Android 16 आधारित Realme UI 7 पर चलता है और इसमें IP66/IP68/IP69 रेटिंग भी है.

कीमत और वेरिएंट

Realme GT8 Pro चीन में लॉन्च हुआ है, जिसकी कीमत CNY 3,999 (लगभग ₹46,800) से शुरू होती है. टॉप वेरिएंट CNY 5,199 (करीब ₹61,000) का है. फोन White, Green और Blue कलर में मिलेगा.

25 हजार की रेंज में आया iPhone जैसे लुक वाला नया स्मार्टफोन कैसा है? देखें Realme 15T 5G Review

Flipkart Exchange Offer में लुढ़के Realme के लेटेस्ट मॉडल के दाम, 15000 से कम में मिलेगा 50MP ट्रिपल कैमरा वाला फोन

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel