21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Realme GT 7 Pro पर तगड़ी कीमत कटौती, Realme GT 8 Pro लाॅन्च से पहले हुआ भारी प्राइस ड्रॉप

Realme GT 7 Pro की कीमत में बड़ी कटौती, अब Rs 44,498 पर उपलब्ध. एक्सचेंज और बैक ऑफर से डिस्काउंट और बड़ा. GT 8 Pro लॉन्च से पहले कंपनी का बड़ा मूव

Realme GT 7 Pro price cut: रियलमी ने अपने फ्लैगशिप सेगमेंट में बड़ा दांव खेल दिया है. रियलमी GT 8 प्रो के लाॅन्च से पहले कंपनी ने GT 7 प्रो पर जबरदस्त प्राइस स्लैश कर दिया है, जिससे यह फोन अब पहले की तुलना में काफी कम रेट में हाथ में आ सकता है.

कीमत में 15 हजार तक की गिरावट

रियलमी GT 7 प्रो का 12GB + 256GB वैरिएंट फ्लिपकार्ट पर लगभग ₹44,498 में मिल रहा है. इसका लॉन्च प्राइस ₹59,999 था. यानी सीधे तौर पर भारी ड्रॉप. साथ में बैंक डिस्काउंट भी अलग से लागू है.

एक्सचेंज ऑफर से और भी कम दाम

यूजर्स यदि अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं, तो ₹33,300 तक की बचत सम्भव है. कुल हिसाब में डील यूजर्स के लिए बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव हो चुकी है.

फ्लैगशिप लेवल स्पेसिफिकेशन

रियलमी GT 7 प्रो में 6.78-इंच 1.5K LTPO ईको2 ओएलईडी प्लस 3D डिस्प्ले मिलता है, जिसमें पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स तक है और स्क्रीन रेशियो लगभग 94.2%है.

प्रॉसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलाइट (3एनएम)

बैटरी: 5800mAh और कंपनी ने बॉक्स में 120W सुपरफास्ट चार्जर दिया है

स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 आधारित रियलमी यूआई 6.0 पर चलता है.

फ्लैगशिप क्लास कैमरा

रियर में 50MP OIS मेन + 8MP अल्ट्रा-वाइड + 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो (120x सुपर जूम समर्थन) दिया गया है. फ्रंट साइड में 16MP सेल्फी कैमरा मौजूद है.

iQOO Neo 11 लॉन्च, मिलेगी 7500mAh की बड़ी बैटरी और Snapdragon 8 Elite का दमदार प्रोसेसर

30 हजार है बजट तो पॉकेट में एकदम फिट बैठेंगे ये 3 स्मार्टफोन्स, एक में तो वेपर कूलिंग चेंबर भी है मौजूद

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel