Realme GT 7 Pro: रियलमी ने पिछले साल नवंबर में अपना GT 7 Pro लॉन्च किया था और फिलहाल अमेजन पर चल रहे ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में इसे अच्छे खासे डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका है. लॉन्च से समय इस फोन की प्राइस 59,999 रुपये रखी गई थी, लेकिन सेल में अब इस पर सीधा 10,000 रुपये की छूट मिल रही है. अगर आप भी कई दिनों से एक दमदार गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो रियलमी का ये फ्लैगशिप फोन आपके लिए स्मार्ट चॉइस हो सकता है. आइए डिटेल में जानते हैं इस डील के बारे में.

Realme GT 7 Pro अमेजन डील
Realme का ये फ्लैगशिप डिवाइस फिलहाल Amazon पर सिर्फ 49,999 रुपये में मिल रहा है. इसमें पहले से ही 10,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट शामिल है. इसके अलावा आप 5,000 रुपये का कूपन भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि ये कूपन सिर्फ आज यानी 24 सितंबर तक ही वैलिड है. अगर आपके पास चुनिंदा बैंक का कार्ड है, तो उस पर 1,250 रुपये का इंस्टेंट ऑफ भी मिलेगा. वहीं, Amazon पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 46,000 रुपये तक का फायदा भी दे रहा है. लेकिन असली एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर डिपेंड करेगी.

Realme GT 7 Pro के फीचर्स
रियलमी के इस फोन में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो HDR 10+, 120Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision और 6500 nits तक की ब्राइटनेस सपोर्ट करता है.
फोन में दमदार बनाने के लिए इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर फिट किया गया है. कैमरे की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे मिलते हैं. पहला 50MP का मेन कैमरा, दूसरा 50MP का टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम के साथ) और तीसरा 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
फोन में 5800mAh की बैटरी दी गयी है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
यह भी पढ़ें: 7 साल तक पुराना नहीं होगा यह फोन, Flipkart Sale में बंपर ऑफर
यह भी पढ़ें: Amazon और Flipkart की मेगा सेल में 80% तक की छूट, फेस्टिव सीजन में शॉपिंग का आयेगा मजा

