Realme लवर्स का इंतजार फाइनली आज खत्म हुआ. क्योंकि, चाइनीज टेक कंपनी Realme ने अपना नया लेटेस्ट Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition लॉन्च कर दिया है. कंपनी का ये नया लिमिटेड-एडिशन मॉडल फेमस HBO सीरीज Game of Thrones से इंस्पायर है. इस मॉडल का डिजाइन, यूजर इंटरफ़ेस और सॉफ्टवेयर गेम ऑफ थ्रोंस पर बेस्ड है. लेकिन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स Realme 15 Pro के जैसे हैं. तो फिर चलिए जानते हैं कितनी है इस नए एडीशन की कीमत और कैसा है इसका डिजाइन.
भारत में कितनी है Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition की कीमत?
कंपनी ने अपने नए मॉडल Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition को सिर्फ एक वेरिएंट 12GB+512GB में लॉन्च किया है. इसकी कीमत कि बात करें तो भारत में इसकी कीमत 44,999 रुपये है. ग्राहक इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart से खरीद सकते हैं. वहीं, इस मॉडल पर कंपनी 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है. जिससे ग्राहक इस नए मॉडल को 41,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Dragon Egg Wooden Box डिजाइन में आएगा फोन
Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition में सिर्फ डिजाइन में ही नहीं बल्कि पैकेजिंग में भी सीरीज की झलक दिख रही है. कंपनी का यह नया मॉडल लिमिटेड एडीशन गिफ्ट बॉक्स में यूजर्स तक पहुंचेगा, जो Dragon Egg Wooden Box से इंस्पायर्ड है. बॉक्स में एक आयरन थ्रोन फोन स्टैंड, एक किंग्स हैंड पिन, वेस्टरोस का एक छोटा मॉडल और गेम ऑफ थ्रोन्स-ब्रांडेड स्टिकर, पोस्टकार्ड और जरूरी एक्सेसरिज शामिल हैं.
कैसा है Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition का डिजाइन?
ब्लैक और गोल्ड स्टाइलिंग स्कीम में Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition का डिजाइन काफी दमदार दिख रहा है. मॉडल का डिजाइन “On Your Real Power” थीम पर बेस्ड है. इस नए एडीशन के बैक पैनल के कैमरे पर 3D engraved Dragon Claw बॉर्डर और एक नैनो-एंग्रेव्ड ड्रैगन डिजाइन दिया गया है. तीनों लेंस के चारों ओर गोल्डन कलर का आउटलाइन दिया गया है. वहीं, बैक पैनल के निचले हिस्से में गेम ऑफ थ्रोन्स शो के फेमस कैरेक्टर टारगैरियन का सिगिल है, जिसमें तीन सिर वाले ड्रैगन का डिजाइन है. इतना ही नहीं, कंपनी ने मॉडल में रंग बदलने वाला लेदर बैक पैनल दिया है. दरअसल, कंपनी ने मॉडल में हीट-सेंसिटिव टेक्नोलॉजी दी है. जिससे 42 डिग्री या उससे ज्यादा के टेंपरेचर के टच में आते ही बैक पैनल का कलर काला से लाल हो जाएगा. कंपनी ने इस फीचर को “ड्रैगनफायर” नाम दिया है, जो डेनेरीस टार्गेरियन (Daenerys Targaryen) से इंस्पायर्ड है.
कैसा है लिमिटेड एडीशन का यूजर इंटरफ़ेस?
Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition में यूजर्स को Ice and Fire का UI थीम मिलने वाला है, जो हाउस स्टार्क और हाउस टार्गैरियन पर बेस्ड है. इस मॉडल में Iron Throne वॉलपेपर और थीम वाले आइकन भी मिलेंगे.
कैसा है Realme 15 Pro Game Of Thrones Edition में डिस्प्ले?
Realme 15 Pro गेम ऑफ थ्रोन्स एडिशन में 144Hz रिफ्रेश रेट, 2,500Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और 6,500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.8 इंच की 4D कर्व+ AMOLED डिस्प्ले है. वहीं, टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन दिया गया है.
कैसा है Realme 15 Pro Game Of Thrones Edition में कैमरा?
Realme 15 Pro की तरह इस लिमिटेड एडीशन के बैक पैनल में भी ट्रिपल रियर कैमरा है. OIS सपोर्ट के साथ 50MP IMX 896 प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड और एक मल्टीस्पेक्ट्रल सेंसर है. वहीं, फ्रंट में इसमें 50MP का सेल्फी शूटर है.
क्या-क्या है AI फीचर्स?
इस मॉडल में King’s Landing-inspired Kingdom और Winterfell-inspired Northland दो थीम वाले फिल्टर दिए गए हैं. इसके साथ ही AI Edit Genie फीचर से यूजर्स अपनी तस्वीरों को Medieval लुक में बदल सकते हैं. इसके अलावा फोन में AI Party Mode, AI Landscape, AI Glare Remover और AI Snap Mode भी दिए गए हैं.
नए एडीशन में कौन सा है प्रोसेसर और कितनी है बैटरी?
परफॉर्मेंस के लिए मॉडल में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर है, जो Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है. इसमें 80W पर वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh बैटरी दिया गया है. साथ ही डिवाइस को ठंडा करने के लिए 7,000 square mm का वेपर चेंबर भी दिया गया है.
क्या-क्या है कनेक्टिविटी ऑप्शंस?
कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS और USB Type-C पोर्ट शामिल है. सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और हैंडसेट में डस्ट एंड वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग है.

