26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Quordle में आज 7 अगस्त 2024 के जवाब क्या हैं? यहां देखें हिंट्स

Quordle Hints and Answers 7 August 2024: आज 7 अगस्त 2024 के क्वार्डल के हिंट्स और जवाब जानना है या फिर क्वार्डल खेलने के तरीके के बारे में जानना है, तो पढ़ लीजिए यह लेख.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Quordle Hints and Answers 7 August 2024: क्वॉर्डल गेम प्ले हर रोज एक नया वर्ड सेट जारी करता है. ऐसे में क्वर्डल गेम प्ले का हिंट्स और जवाब जानने के लिए क्वार्डल यूजर्स प्रतिदिन इंतजार कर रहे होते हैं. आज 7 अगस्त 2024 के हिंट्स और जवाब जानने के लिए अंत तक पढ़ते जाइए यह लेख.

मेरियम-वेबस्टर के नियंत्रण में ले लिया गया क्वॉर्डल एक पॉपुलर वर्ड पजल बन गया है. यह सबसे लोकप्रिय डेली वर्डल गेम है. इस गेम में खिलाड़ियों को एक शब्द का अनुमान लगाने के बजाय, कम से कम नौ प्रयासों में चार पांच-अक्षर वाले शब्दों का अनुमान लगाना होता है.

क्वॉर्डल गेम क्या है और इसे कैसे खेला जाता है?

यदि आप इस क्वॉर्डल गेम में नए हैं, तो आप डेडिकेटेड मोड में अभ्यास कर सकते हैं. डेडिकेटेड मोड में खिलाड़ियों को असीमित संख्या में क्वॉर्डल शब्द पहेलियां सॉल्व करने को दिया जाता है. ध्यान देने वाली बात यह हे कि हर दिन आधी रात को, डेली गेम मोड खिलाड़ियों को क्वॉर्डल पहेली के लिए शब्दों का एक नया सेट जारी करता है. अगर क्वॉर्डल के सभी चार शब्दों का सही अनुमान लगाया जाता है, तो डेली मोड पजल को पूरा करने से यूजर्स के आंकड़ों में इजाफा होता है और वे विजेता घोषित होते हैं.

ऐसे में आज हम 7 अगस्त 2024 के क्वॉर्डल संख्या 926 के हिंट्स और जवाब के बारे में बताने वाले हैं.

7 अगस्त 2024 के क्वॉर्डल संख्या 926 के हिंट्स

आज के क्वॉर्डल शब्दों के लिए हमारे हिंट्स कुछ इस प्रकार हैं :

हिंट 1: केवल शब्द 2 में Y है.
हिंट 2: शब्द 2 और 7 में H है.
हिंट 3: शब्द 1 और 3 में D है.
हिंट 4: शब्द 4 और 6 में P है.
हिंट 5: आज किसी भी शब्द में कोई अक्षर दोहराया नहीं गया है.
हिंट 6: केवल शब्द 8 में एक दोहरा अक्षर है.

यदि ऊपर दिए गए हिंट्स से भी आप क्वर्डल को सॉल्व नहीं कर पा रहे हैं, तो 7 अगस्त, 2024 को जारी किए गए क्वॉर्डल 926 का उत्तर नीचे देख सकते हैं :

  • Word 1: SWORD
  • Word 2: THYME
  • Word 3: GLAND
  • Word 4: ERUPT
  • Word 5: BUGLE
  • Word 6: RIPER
  • Word 7: BATCH
  • Word 8: UTTER

Also read : Gaming Chair: ये हैं टॉप 5 बेस्ट गेमिंग चेयर, जानें यहां

Also read : 10 Most Popular Games: दुनियाभर में करोड़ों लोग हैं इन ऑनलाइन गेम्स के दीवाने, यहां देखें लिस्ट

Google Free Games: ऑफिस के टॉक्सिक माहौल से हो गए परेशान, तो गूगल के ये फ्री गेम्स खेलकर करें मूड रिफ्रेश

Technology Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel