जब बात गर्मी में ठंडक की हो और आप किराए के मकान में रह रहे हों, तो विंडो या स्प्लिट एसी इंस्टॉल कराना अक्सर मुश्किल होता है. ऐसे में Portable AC एक परफेक्ट चॉइस बनकर सामने आता है.
इंस्टॉलेशन की झंझट नहीं
Portable ACs को इंस्टॉल करने के लिए न तो दीवार में छेद करवाने की जरूरत है और न ही भारी-भरकम सेटअप की. बस प्लग-इन करो और ठंडी हवा का मजा लो.
आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं
चाहे आप रूम बदलें या घर – Portable AC को आप कहीं भी ले जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें पहिए होते हैं, जिससे इसे शिफ्ट करना बेहद आसान होता है.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
बजट में भी फिट
Portable AC की कीमत आमतौर पर विंडो या स्प्लिट AC से कम होती है. साथ ही, आपको कोई इंस्टॉलेशन चार्ज भी नहीं देना पड़ता.
किराए के घर में एकदम परफेक्ट
किराएदारों को अक्सर घर छोड़ते वक्त AC हटाने की दिक्कत होती है. लेकिन Portable AC को आप अपने साथ आसानी से नए घर में ले जा सकते हैं.
कम मेंटेनेंस, ज्यादा फायदे
Portable AC को क्लीन करना और मेंटेन करना भी आसान होता है. ना गैस रिफिल की टेंशन, ना सर्विस इंजीनियर को बार-बार बुलाने की जरूरत.
क्या ध्यान रखना चाहिए Portable AC खरीदते वक्त?
- BTU (Cooling Capacity) – कमरे के साइज़ के अनुसार चुनें
- Noise Level – कुछ मॉडल्स थोड़ा शोर कर सकते हैं
- Ventilation Pipe – वेंट पाइप खिड़की से बाहर निकालनी होती है
- Energy Efficiency – बिजली बचाने के लिए स्टार रेटिंग देखें.
यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता 1 टन और 1.5 टन AC का अंतर, जानेगा तो बिजली बिल की टेंशन होगी छूमंतर
यह भी पढ़ें: Split AC vs Window AC: खरीदने से पहले जान लें यह जरूरी बातें वरना उठाना पड़ सकता है हजारों का नुकसान