11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Oppo लाया रंगोली डिजाइन वाला स्मार्टफोन, गिरगिट की तरह बदलेगा रंग, जानिए कीमत और फीचर्स

Oppo Reno 14 5G Diwali Edition Launched: Oppo ने भारतीय मार्केट में Reno 14 5G स्मार्टफोन का Diwali Edition लॉन्च कर दिया है. इस मॉडल के बैक पैनल में कंपनी ने मंडला आर्ट डिजाइन दिया है. सबसे खास बात तो यह है कि हीट के संपर्क में आते ही पैनल का कलर चेंज हो जाता है. जानिए इस मॉडल के फीचर्स और कीमत.

Oppo Reno 14 5G Diwali Edition Launched: चाइनीज टेक कंपनी Oppo ने भारतीय यूजर्स के लिए एक अनोखा तोहफा पेश किया है. कंपनी ने अपने Reno 14 5G स्मार्टफोन का Diwali Edition लॉन्च कर दिया है. Oppo का ये नया मॉडल सिर्फ नाम से ही Diwali Edition नहीं है बल्कि इसके यूनिक डिजाइन, कलर और टेक्नोलॉजी भी दिवाली की रोशनी की तरह है. दरअसल, Oppo Reno 14 5G Diwali Edition के रियर पैनल पर कंपनी ने GlowShift तकनीक के साथ नया मंडला आर्ट डिजाइन दिया है. जिससे फोन का बैक पैनल हीट के संपर्क में आते ही अपना कलर चेंज कर देता है. तो फिर चलिए जानते हैं इस मॉडल के बारे में डिटेल्स में.

Oppo Reno 14 5G Diwali Edition 1
ओप्पो रेनो 14 5g दिवाली एडिशन लॉन्च/ ओप्पो

Oppo Reno 14 5G Diwali Edition डिजाइन

Oppo Reno 14 5G Diwali Edition के डिजाइन कि बात करें तो इस एडीशन में कंपनी ने Mandala, Peacock और दीयों का आर्ट पैटर्न दिया है. मॉडल को कंपनी ने ब्लैक और गोल्ड पैलेट में लॉन्च किया है. डिजाइन को लेकर कंपनी का कहना है कि काले और सोने का पैलेट अंधेरे पर काबू पाने वाले प्रकाश के त्योहार यानी दीपावली की थीम को दिखा रहा है. सबसे खास बात तो यह है कि कंपनी ने इस मॉडल में Heat-Sensitive कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी भी दी है. जिससे शरीर के तापमान के संपर्क में आते ही मॉडल का बैक पैनल अपना कलर चेंज कर सकता है. यानी कि टेंपरेचर के आधार पर ब्लैक से गोल्ड में कलर चेंज हो सकता है. वहीं, Diwali Edition IP66/IP68/IP69 रेटिंग, अल्यूमिनियम फ्रेम और Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्टेड है.

Oppo Reno 14 5G Diwali Edition कीमत

OPPO Reno14 5G Diwali Editionको कंपनी ने एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है. जिसमें 8GB+256GB वेरिएंट शामिल है. कीमत कि बात करें तो इस मॉडल की कीमत कंपनी ने 39,999 रुपये रखी है. लेकिन मॉडल पर फेस्टिव ऑफर के तहत 3 हजार रुपये का डिस्काउंट कंपनी दे रही है. जिससे यह मॉडल सिर्फ 36,999 रुपये में आप खरीद सकते हैं. इस मॉडल को ओप्पो लवर्स Flipkart, Amazon और OPPO ई-स्टोर से खरीद सकेंगे.

Oppo Reno14 Diwali Edition फीचर्स

डिस्प्ले: इस मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.59-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस डिवाइस में एक एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम फ्रेम (Aerospace-Grade Aluminium Frame), कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i और स्पंज बायोनिक कुशनिंग (Sponge Bionic Cushioning) के साथ ऑल-राउंड आर्मर आर्किटेक्चर शामिल है. यह 7.42 मिमी मोटा है, इसका वजन 187 ग्राम है और यह पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग से लैस है.

कैमरा: Oppo Reno 14 5G Diwali Edition के बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 3.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए भी 50MP का कैमरा दिया गया है. डिवाइस का कैमरा 60fps पर 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है और इसमें AI Recompose, AI Best Face और AI Eraser फीचर्स दिया गया है.

प्रोसेसर: डिवाइस में MediaTek Dimensity 8350 का चिपसेट दिया गया है, जो ColorOS 15 और AI Translate, AI VoiceScribe जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

बैटरी: Oppo Reno 14 5G Diwali Edition में 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है.

यह भी पढ़ें: 30000 है बजट? तो Flipkart Big Billion Days Sale में ये स्मार्टफोन बनेंगे बेस्ट डील

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F06 5G vs A06 vs M06 5G: 10 हजार की रेंज में कौन-सा फोन है आपके लिए बेस्ट?

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel