30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

OpenAI Voice Engine: 15 सेकेंड के सैंपल से असली आवाज का क्लोन तैयार कर देगा यह टूल

OpenAI Voice Engine: एआई वॉयस इंजन का परीक्षण चल रहा है. यह वॉयस इंजन उन लोगों की मदद करेगा जो पढ़ नहीं सकते, बातों का अन्य भाषाओं में ट्रांसलेट नहीं कर सकते और उनकी भी मदद करेगा, जो बोलने की क्षमता खो चुके हैं.

OpenAI Voice Engine: चैटजीपीटी को तैयार करनेवाली कंपनी ओपनएआई अब वॉयस असिस्टेंट कारोबार में उतर रही है. कंपनी ने एक ऐसी तकनीक तैयार की है, जो किसी भी व्यक्ति की आवाज को क्लोन कर सकती है. हालांकि, कंपनी का कहना है कि सुरक्षा चिंताओं के कारण वह इसे अभी सार्वजनिक रूप से पेश नहीं करेगी.

कंपनी का दावा

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई से जुड़े काम करनेवाली इस कंपनी ने नाम के लिए ट्रेडमार्क आवेदन दाखिल करने के ठीक एक सप्ताह बाद अपनी नयी वॉयस इंजन तकनीक का अनावरण किया है. कंपनी का दावा है कि वह किसी भी व्यक्ति की बात करते हुए केवल 15 सेकेंड की रिकॉर्डिंग की मदद से उनकी आवाज तैयार कर सकती है.

AI को लेकर एलन मस्क ने कर डाली बड़ी भविष्यवाणी, बताया- 2029 के अंत तक इंसान से ज्यादा स्मार्ट हो जाएगा एआई

दुरुपयोग का खतरा

कंपनी ने कहा कि वह शुरुआत में कुछ परीक्षकों के साथ इसका पूर्वावलोकन करने की योजना बना रही है, लेकिन दुरुपयोग के जोखिम के चलते फिलहाल यह तकनीक सभी के लिए उपलब्ध नहीं होगी. सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी ने कहा कि हम मानते हैं कि लोगों की आवाज से मिलता-जुलता भाषण तैयार करने के गंभीर जोखिम हैं.

पढ़ने और बोलने में असक्षम लोगों की करेगा मदद

ओपनएआई का वॉयस इंजन का फिलहाल परीक्षण किया जा रहा है. कंपनियों के एक छोटे समूह द्वारा इसका ट्रायल किया जा रहा है. ये कंपनियां वॉयस इंजन का उपयोग उन लोगों की मदद करने के लिए कर रही हैं, जो पढ़ नहीं सकते या दूसरी भाषाओं में ट्रांसलेट नहीं कर सकते, या फिर बोलने की क्षमता खो चुके हैं. किसी की वॉयस की कॉपी बनाने के लिए वॉयस इंजन को केवल उनकी बातचीत की एक छोटी रिकॉर्डिंग और पढ़ने के लिए कुछ टेक्स्ट की जरूरत होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वॉयस इंजन का परीक्षण करने वाली कंपनियों को सख्त नियमों का पालन करने के निर्देश दिये गये हैं.

Bizarre: यह कुत्तों की नौकरी खा जाएगा… जब असली कुत्ते का हुआ रोबोटिक डॉग से सामना, देखें Viral Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें