- भारत में 5G स्पीड में जियो सबसे तेज – ऊकला रिपोर्ट (Ookla Report)
- जियो की औसत 5G डाउनलोड स्पीड 258.54 Mbps
- एयरटेल 205.1 Mbps के साथ दूसरे स्थान पर
- मोबाइल नेटवर्क कवरेज में भी जियो सबसे आगे
- वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग अनुभव में एयरटेल टॉप
भारत में 5G स्पीड की दौड़ में रिलायंस जियो सबसे आगे निकल गया है. ऊकला (Ookla) स्पीडटेस्ट इंटेलिजेंस डेटा के अनुसार, जियो की औसत 5G डाउनलोड स्पीड 258.54 Mbps दर्ज की गई, जबकि एयरटेल 205.1 Mbps के साथ दूसरे स्थान पर रहा.
मोबाइल नेटवर्क स्पीड में भी जियो अव्वल
5G के साथ, रिलायंस जियो ने भारत के सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क का खिताब भी जीत लिया है. ऊकला के मुताबिक:
जियो की औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड – 158.63 Mbps
एयरटेल – 100.67 Mbps
वोडाफोन आइडिया (Vi) – 21.6 Mbps
यह भी पढ़ें: ₹100 वाला जियो का प्लान देता है 90 दिनों की वैलिडिटी, ये है बेस्ट डील
यह भी पढ़ें: Jio ने बढ़ा दिया अनलिमिटेड ऑफर, 90 दिनों तक फ्री मिलेगी यह सर्विस
5G कवरेज में भी जियो सबसे आगे
जियो का 5G नेटवर्क सबसे व्यापक है. ऊकला रिपोर्ट के मुताबिक, 73.7% यूजर्स अधिकतर समय जियो का 5G नेटवर्क इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, मोबाइल कवरेज स्कोर में भी जियो 65.66 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है, जबकि एयरटेल 58.17 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर रहा.
वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग में एयरटेल ने मारी बाजी
वीडियो स्ट्रीमिंग अनुभव में एयरटेल को 65.73 स्कोर के साथ पहला स्थान मिला.
5G गेमिंग स्कोर:
एयरटेल – 80.17
जियो – 76.58
रिलायंस जियो ने 5G डाउनलोड स्पीड, मोबाइल नेटवर्क स्पीड और कवरेज में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं, एयरटेल वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग अनुभव में बेहतर साबित हुआ है. भारत में 5G के विस्तार के साथ, दोनों ऑपरेटर्स के बीच प्रतिस्पर्धा और रोमांचक होने वाली है!
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
यह भी पढ़ें: 6 महीने वाला यह प्लान है मार्केट में सबसे सस्ता, करोड़ों मोबाइल यूजर्स की टेंशन खत्म