21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OnePlus Pad Go 2 में मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर और 10,050mAh की तगड़ी बैटरी, लॉन्च से पहले सामने आए फीचर्स और बिक्री की तारीख

OnePlus Pad Go 2 भारत में 17 दिसंबर को OnePlus 15R के साथ लॉन्च होने वाला है. इसमें कंपनी ने 10,050mAh की तगड़ी बैटरी और MediaTek का प्रोसेसर दिया है. जानिए इसके बारे में डिटेल्स में.

चाइनीज टेक कंपनी OnePlus अगले हफ्ते अपना नया टैबलेट OnePlus Pad Go 2 लॉन्च करने जा रहा है. यह साल 2023 में लॉन्च हुए OnePlus Pad Go का नया और अपग्रेडेड वर्जन है. OnePlus 15R स्मार्टफोन के साथ इस टैबलेट को कंपनी 17 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है. वहीं, 18 दिसंबर से यह टैबलेट सेल के लिए उपलब्ध भी हो जाएगा. कंपनी का कहना है कि यह टैबलेट खास तौर पर स्टूडेंट्स और यंग प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. लॉन्च से पहले ही OnePlus ने इसके कई अहम फीचर्स जैसे प्रोसेसर, बैटरी, फास्ट चार्जिंग और स्टायलस सपोर्ट से जुड़े जरूरी खुलासे कर दिए हैं. आइए जानते हैं डिटेल्स में.

OnePlus Pad Go 2 में कैसा होगा डिस्प्ले?

डिस्प्ले की बात करें, तो इस टैबलेट में 12.1 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलेगी, जिसमें 284ppi पिक्सल डेंसिटी, 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 98% DCI-P3 कलर कवरेज और 7:5 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है. इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.5% होगा और यह Dolby Vision को भी सपोर्ट करेगा. साथ ही यह डिस्प्ले TÜV Rheinland Intelligent Eye Care 4.0 सर्टिफिकेशन के साथ आएगी, जिससे आंखों पर कम असर पड़ेगा. सॉफ्टवेयर के लिहाज से इसमें OnePlus का Open Canvas मल्टीटास्किंग सिस्टम मिलेगा, जिसमें स्प्लिट-स्क्रीन और मल्टी-विंडो स्विचिंग का सपोर्ट होगा.

OnePlus Pad Go 2 में कितने की मिलेगी बैटरी?

OnePlus Pad Go 2 में 10,050mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कंपनी के अनुसार, यह टैबलेट 15 घंटे तक लगातार वीडियो, 53 घंटे म्यूजिक प्लेबैक और 60 दिन तक स्टैंडबाय टाइम देने में कैपेबल होगा. खास बात यह है कि इसमें रिवर्स केबल चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे आप इससे दूसरे डिवाइस भी चार्ज कर सकेंगे. साथ ही कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि इसके साथ आने वाला OnePlus Pad Go 2 Stylo पहला ऐसा स्टायलस होगा, जो Pad Go सीरीज के साथ काम करेगा. यह स्टायलस खासतौर पर नोट्स बनाने, पढ़ाई, ऑफिस वर्क और क्रिएटिव काम के लिए बनाया गया है और इसमें फास्ट चार्जिंग दी जाएगी, जिसमें सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग से आधे दिन तक इस्तेमाल किया जा सकेगा.

OnePlus Pad Go 2 में कैसा मिलेगा परफॉर्मेंस?

कंपनी के मुताबिक, इस टैबलेट में MediaTek Dimensity 7300-Ultra ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा, जो 4nm तकनीक पर बना है. वहीं, हाल ही में सामने आई Geekbench लिस्टिंग के अनुसार, OnePlus Pad Go 2 में 8GB रैम मिलेगी और यह Android 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 पर काम करेगा. इससे साफ है कि कंपनी इस टैबलेट को परफॉर्मेंस के मामले में काफी मजबूत बनाने वाली है.

यह भी पढ़ें: 7,400mAh बैटरी और 165Hz डिस्प्ले के साथ OnePlus 15R का जमेगा जलवा

यह भी पढ़ें: 20 हजार से कम में मिल रहे स्मार्ट वैल्यू टैबलेट्स, धमाकेदार डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और पावर पैक्ड परफॉर्मेंस के साथ

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel