20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OnePlus यूजर्स को मिला नया सॉफ्टवेयर अपडेट OxygenOS 16, जानें 5 सबसे खास फीचर्स

OnePlus ने Android 16 पर बेस्ड अपना नया OxygenOS 16 लॉन्च कर दिया है. इस बार कंपनी ने इसमें कई नए AI फीचर्स जोड़े हैं. नया OS पहले से ज्यादा तेज और स्मूद परफॉर्मेंस देने के लिए बनाया गया है. आइए डिटेल में एक नजर डालते हैं फीचर्स पर.

OnePlus ने Android 16 पर बेस्ड अपना नया सॉफ्टवेयर अपडेट OxygenOS 16 लॉन्च कर दिया है. इस अपडेट के साथ कंपनी ने अपने फोन के लुक और फीचर्स में बड़ा बदलाव किया है. इसमें आपको Material You 3.0 से इंस्पायर्ड नया Expressive UI, और भी स्मूद ऐनिमेशन और स्मार्ट मल्टीटास्किंग का एक्सपीरियंस मिलेगा. डिजाइन के साथ-साथ, OxygenOS 16 में अब AI बेस्ड परफॉर्मेंस बूस्ट और डायनमिक लॉकस्क्रीन अपडेट्स जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जो Google के नए Android फीचर्स से लिए गए हैं. आइए एक बार डिटेल में जानते हैं इन फीचर्स के बारे में 

फ्लूइड एनिमेशन (Fluid Animation)

OnePlus ने OxygenOS 16 में एनिमेशन को और स्मूथ बनाने के लिए ‘Parallel Processing 2.0’ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. कंपनी के मुताबिक, यह नई तकनीक एनिमेशन को पहले से शुरू होने देती है, यानी पिछले एक्शन के खत्म होने का इंतजार नहीं करना पड़ता. इससे पूरे यूजर इंटरफेस में स्मूथनेस बनी रहती है, चाहे ऐप्स के बीच ट्रांजिशन हो, नेविगेशन जेस्चर हों या फिर सिस्टम इंटरैक्शन.

लॉक स्क्रीन विजेट्स, नए वॉलपेपर और थीम्स

OnePlus ने OxygenOS 16 के साथ नया Flux Theme 2.0 पेश किया है, जिसमें अब आप Motion Photos और वीडियो वॉलपेपर ऐड कर सकते हैं, जिससे इंटरफेस में गहराई और एनिमेशन का असर दिखता है. इसके अलावा, अब एक फुल-स्क्रीन ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) फीचर भी दिया गया है, जो स्क्रीन बंद रहने पर भी वॉलपेपर और जरूरी जानकारी दिखाता है.

इस साल कंपनी ने यूजर्स की एक बड़ी दिक्कत भी दूर कर दी है और वो ये है कि अब आप लॉक स्क्रीन पर भी आप विजेट्स जोड़ सकते हैं, जो इस्तेमाल किए जा रहे थीम के हिसाब से वर्टिकली या हॉरिजॉन्टली लगाए जा सकते हैं.

रीसाइजबल आइकॉन (Resizable icons)

OnePlus ने होम स्क्रीन में एक नया फीचर जोड़ा है. इसकी मदद से यूजर्स अब अपनी पसंद के हिसाब से ऐप आइकॉन या फोल्डर का साइज बढ़ा या घटा सकते हैं.

फ्लूइड क्लाउड (Fluid Cloud) 

अब यूजर्स अपने लॉक स्क्रीन पर रियल-टाइम अलर्ट्स और लाइव अपडेट्स देख पाएंगे, चाहे वो Spotify हो, स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म्स या फिर फूड डिलीवरी ऐप्स.

प्लस माइंड (Plus Mind)

OnePlus ने अपने AI एक्सपीरियंस में जो सबसे बड़ा अपग्रेड किया है, वो है Plus Mind फीचर. इसे पहली बार OnePlus 13S के साथ लॉन्च किया गया था. अब यूजर्स न सिर्फ इमेज शेयर कर सकते हैं, बल्कि नए फोन्स में Plus Key को दबाकर एक मिनट तक की वॉइस नोट भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके अलावा, इसमें लॉन्ग स्क्रीनशॉट कैप्चर का सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे आप चाहें तो आर्टिकल्स या कोई भी रीडिंग मटीरियल इसी ऐप में सेव कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इस नवंबर भारत में आ रहा iQOO 15, OriginOS 6 सपोर्ट के साथ मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel