OnePlus लवर्स का इतने दिनों का इंतजार आज फाइनली खत्म होने वाला है. क्योंकि, आज स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचाने के लिए OnePlus 13s एंट्री मारने वाला है. OnePlus 13s कंपनी का कॉम्पैक्ट फोन होने वाला है, जिसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट के दमदार प्रोसेसर के साथ-साथ OnePlus AI फीचर्स यूजर्स को मिलने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में.
कब होगा लॉन्च
OnePlus कंपनी आज 5 जून दोपहर 12 बजे अपने चर्चित फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13s को लॉन्च करने वाली है. कंपनी अपने इस नए फोन को ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन (Amazon) पर लॉन्च करने वाली है. वहीं, इस नए मॉडल की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन इसकी कीमत 50 हजार रुपये तक हो सकती है. वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि OnePlus 13s चीन में लॉन्च हुए OnePlus 13T का रीबैज्ड वर्जन हो सकता है. ऐसे में इस मॉडल में 12GB RAM और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज हो सकती है.
OnePlus 13s के संभावित स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले: OnePlus 13s में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.32-इंच की AMOLED डिस्प्ले हो सकती है.
कैमरा: OnePlus 13s में 50MP का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 32MP का कैमरा हो सकता है.
प्रॉसेसर: OnePlus 13s में Qualcomm Snapdragon 8 Elite का पावरफुल चिपसेट मिल सकता है.
बैटरी: OnePlus 13s में 6000mAh तक की बैटरी मिल सकती है.
कलर : OnePlus 13s में तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे. जिसमें Black Velvet, Pink Satin, Green Silk शामिल है.
AI फीचर्स: OnePlus 13s में AI Translation, AI VoiceScribe,AI Reframe, AI Search और AI Best Face 2.0 फीचर्स हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: OnePlus 13s से लेकर Vivo T4 Ultra तक, ये 5 फोन इस महीने होंगे लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
यह भी पढ़ें: OnePlus 13 vs iPhone 16 Pro Max: 70 हजार का वनप्लस या 1.5 लाख का iPhone? यहां देखें डिटेल कम्पैरिजन