ब्रिटिश स्मार्टफोन ब्रांड Nothing ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम Nothing OS 4.0 की झलक पेश की है, जो Android 16 पर आधारित होगा. इस अपडेट में यूजर्स को मिलेगा एक नया विजुअल एक्सपीरियंस, रिफ्रेश आइकन्स, स्मार्ट विजेट्स और बेहतर UI डिजाइन. कंपनी ने पुष्टि की है कि इसका स्टेबल वर्जन इसी महीने से रोलआउट होना शुरू हो जाएगा.
रिलीज टाइमलाइन और बीटा अपडेट
Nothing ने पहले अपने फ्लैगशिप Nothing Phone 3 के लॉन्च के दौरान OS 4.0 का टीजर दिया था. इसके बाद, कंपनी ने अपने कम्युनिटी फोरम पर बताया कि Closed Beta वर्जन Nothing Phone 3 यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है. अब, स्टेबल वर्जन की बारी है, जो Autumn 2025 में सभी योग्य डिवाइसेज तक पहुंचेगा.
नया डिजाइन और फीचर्स
Nothing OS 4.0 में यूजर्स को देखने को मिलेंगे:
- सर्कुलर आइकन्स जैसे कि रेड टॉर्चलाइट वाला टॉर्च आइकन
- Bluetooth, Dark Mode, Brightness जैसे टॉगल्स के लिए नए विजेट्स
- UI में विजुअल अपग्रेड्स और बेहतर इंटरैक्शन
- Android 16 के साथ बेहतर बैटरी ऑप्टिमाइजशन, प्राइवेसी कंट्रोल और AI इंटीग्रेशन.
कौन-कौन से डिवाइस होंगे एलिजिबल?
इस अपडेट को पाने वाले डिवाइसेज़ की लिस्ट में शामिल हैं:
- Nothing Phone 3
- Nothing Phone 3a और 3a Pro
- Nothing Phone 2 और 2a सीरीज़
- CMF Phone 1 और CMF Phone 2 Pro
ध्यान दें कि Nothing Phone 1 को यह अपडेट नहीं मिलेगा, क्योंकि उसका सॉफ्टवेयर सपोर्ट समाप्त हो चुका है.
Flipkart Big Billion Days Sale में Google Pixel 9 हुआ सस्ता, चेक करें ऑफर डिटेल्स
Samsung का मुड़ने वाला फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, देखें कहां और कैसे लपके ये डील

