Nikhil Kamath Elon Musk Podcast: टेक्नोलॉजी के दिग्गज एलन मस्क ने जेरोधा को-फाउंडर निखिल कामत के पॉडकास्ट में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है.मस्क ने बताया कि उनकी पार्टनर शिवॉन जिलिस आधी भारतीय हैं और उनके बेटे का मिडिल नेम शेखर रखा गया है, जो भारतीय-अमेरिकी नोबेल विजेता भौतिकशास्त्री सुब्रह्मण्यन चंद्रशेखर को सम्मान देने के लिए चुना गया.
शिवॉन जिलिस की जड़ें भारत से जुड़ी (Nikhil Kamath Elon Musk Podcast: Indian Roots)
मस्क ने कहा कि शिवॉन जिलिस बचपन में कनाडा में पली-बढ़ीं और उन्हें गोद लिया गया था. उनके पिता एक भारतीय एक्सचेंज स्टूडेंट थे. हालांकि मस्क ने स्वीकार किया कि उन्हें पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने यह जरूर बताया कि जिलिस का भारतीय मूल से गहरा रिश्ता है.

न्यूरालिंक की अहम कड़ी (Nikhil Kamath Elon Musk Podcast: NeuraLink Connection)
शिवॉन जिलिस 2017 से मस्क की कंपनी न्यूरालिंक से जुड़ी हैं और वर्तमान में डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस एंड स्पेशल प्रोजेक्ट्स हैं. येल यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और फिलॉसफी की पढ़ाई करने वाली जिलिस अब मस्क के साथ चार बच्चों की मां हैं- ट्विन्सस्ट्राइडर और अज्योर, बेटी आर्केडिया और बेटे सेल्डन लाइकर्गस.
भारतीय टैलेंट पर मस्क की राय (Nikhil Kamath Elon Musk Podcast: On Indian Talent)
पॉडकास्ट के दौरान मस्क ने अमेरिका में भारतीय प्रतिभा की अहमियत पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका लंबे समय से भारतीय टैलेंट का लाभ उठा रहा है, लेकिन वीजा पॉलिसी और इमिग्रेशन की अनिश्चितता के कारण अब हालात बदलते दिख रहे हैं.

कौन कहां से ट्वीट कर रहा? X ने कर दी पूरी दुनिया की पोल खोल
WhatsApp और Arattai को टक्कर दने के लिए एलन मस्क लेकर आए X Chat, फीचर्स ऐसे कि आप भी कहेंगे ‘वाह’

